Exide Industries Share को लेकर मार्किट में काफी सारे अच्छी खबर निकलकर आ रही है, इसके बाद से देखे तो कंपनी के शेयरों के अन्दर एक बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं। आइए जानते है कंपनी के अन्दर क्या अपडेट देखने को मिल रहा है:-
Exide Industries Share में उछाल
8 अप्रैल सोमबार से देखे तो Exide Industries Share में काफी अच्छी उछाल देखने को मिली है, दो दिनों में ही शेयर ने करिव अपने निवेशकों को 22 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके देते हुवे नजर आया हैं। अभी 9 अप्रैल को देखा जाए तो कंपनी के शेयर लगभग 394 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा है, मार्किट बंद होते होते शेयर में काफी अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
Exide Industries Share में उछाल का कारण
कम समय के अन्दर Exide Industries Share में इतनी अच्छी उछाल का मुख्य कारण यह है की दक्षिण कोरियाई ऑटोमोटिव कंपनी Kia Corporation और Hyundai Motor और हुंडई मोटर के बीच की रणनीतिक सहयोग की समझौते में हुआ। इसके साथ ही, Exide Industries की सहायक कंपनी, Exide Energy Solution ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बैटरी उत्पादन को स्थानीय बनाने के लिए फैसला किया हैं।
इस समझौते के तहत, Hyundai Motor के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी सेल के विकास, विनिर्माण, और वितरण में मिलकर काम करने का संधि हुआ है। यह सहयोग भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचार और प्रोत्साहन में महत्वपूर्ण कदम है।
Exide Industries Share पर एक्सपर्ट की राय
इस समझौते से एExide Industries ने बाजार में नई ऊँचाइयों को हासिल किया है, साथ ही भारत में ईवी सेक्टर के अन्दर भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग को वैश्विक स्तर पर मजबूत करता है। कंपनी की इसी बढ़ती हुई ताकत को देखते हुवे एक्सपर्ट ने Exide Industries Share में लम्बे समय के लिए निवेश की सलाह देते हुवे देखने को मिली हैं।
Also read:-
FMCG सेक्टर का नया राज: Godrej Consumer Share में छिपी बड़ी खबर, जानिए क्यों हो रहा है बढ़ोतरी!
Exide Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छा कमाई
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।