आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, इसने निवेशकों को पिछले कुछ समय के अन्दर मल्टीबैगर रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ है। अब कंपनी ने अपने शेयर को स्प्लिट करने का निर्णय भी लिया है, इसके लिए कंपनी ने स्प्लिट की तारीख के रूप में आगामी महीने को चुना है। आइए कंपनी के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
कंपनी का नाम है Focus Lighting and Fixture, जोकि एक एक स्माल कैंप कंपनी हैं जिसका मार्केट कैंप लगभग 983 करोंड़ रुपयें हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 788 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। हालही कंपनी के मैनेजमेंट ने शेयर को स्प्लिट करने का घोषणा किया है और इस स्प्लिट की तारीख कंपनी ने अगले महीने, 6 अक्टूबर 2023 को घोषित की है।
पिछले कुछ समय के अन्दर Focus Lighting and Fixture Share ने अपने निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ है। पिछले एक सालों के अन्दर शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 427 पतिशत से भी ज्यादा की रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं।
साथ ही जबसे कंपनी के मैनेजमेंट ने अपने शेयर को लेकर स्प्लिट की घोषणा करते हुवे नजर आया है उसके बाद से देखे तो Focus Lighting and Fixture Share में काफी अच्छी माहौल देखने को मिल रहा है, और निवेशकों को कम समय के अन्दर ही बेहतरीन रिटर्न मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।
एक्सपर्ट का कहना है की Focus Lighting and Fixture अपने ट्रेडिंग और लाइटिंग बिज़नस के अन्दर काफी अच्छी बढ़त दिखाने में कामियाब हुआ है, जिस वजह से इसमें आनेवाले समय के लिए भी ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है और निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद नजर आ रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-