दोस्तों, देखा जाए तो कुछ लोग डिविडेंड और स्प्लिट शेयरों पर ही बहुत ही ज्यादा नजर गढ़ाए बैठे रहते है, उनके लिए आज एक बड़ी खबर आ रही है। एक सरकारी कंपनी है जो अपने शेयरहोल्डर के लिए प्रति शेयर पर लगभग 33 रुपयों का जबरदस्त डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी का नाम और यह कब मिलेगा, इसके बारे में जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।
दरअसल, इस कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड देने की तारीख इसी महीने रखी है। जिस वजह से आने वाले कुछ दिनों में, यह कंपनी डिविडेंड शेयर के रूप में धूम मचानेवाले देगा।
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है Balmer Lawrie Investments Ltd प्रति शेयर पर लगभग 33 रुपयों का जबरदस्त डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो अभी के समय लगभग 475 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
पिछले 1 महीने में ही, इस शेयर ने लगभग 12 प्रतिशत से भी ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया है। जबसे डिविडेंड देने की खबर निकलकर आ रही है तभी से देखे तो शेयरों में काफी अच्छी माहौल देखने को मिल रहा हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दरअसल, Balmer Lawrie Investments Share की डिविडेंड के रेकर्ड डेट इसी महीने में तय की गई है। यह इसके 10 रुपयों के फेस वैल्यू पर 330 रुपयों का डिविडेंड दे रहा है। कंपनी ने अपनी AGM मीटिंग 27 सितंबर को आयोजित की है, जहा पर मैनेजमेंट ने डिविडेंड के लिए 20 सितंबर 2023 को रेकर्ड डेट की घोषणा की है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |