आज हम एनर्जी सेक्टर से जुड़ी एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे में बात करेंगे जिसको लगातर पिछले कुछ समय से बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट का आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी उछाल देखने को मिल रहा है। आइए इस शेयर के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
इस एनर्जी कंपनी को मिल रहे है बड़ी बड़ी आर्डर शेयर में बड़ी उछाल
कंपनी के बारे में बात किया जाए तो इसका नाम है Sterling & Wilson Renewable Energy Ltd जोकि मुख्य रूप से solar engineering, procurement and construction (EPC) से जुड़ी सलूशन प्रदान करती हैं, जहा पर पुरे दुनियाभर में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ देखने को मिलता हैं।
एनर्जी सेक्टर के अन्दर कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुवे काफी सारे ऐसे एनर्जी स्त्रोत पर डेवलपमेंट करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते भविष्य के नजर से बिज़नस में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
हालही में कंपनी के Sterling & Wilson Renewable Energy के मैनेजमेंट ने बताया है की कंपनी को FY 2024 के पहले चार महीनों के अन्दर लगभग 1 Gigawat के पॉवर की क्षमता वाले लगभग 826 करोड़ की प्रोजेक्ट का आर्डर मिलते हुवे देखने को मिला हैं। जिसमे कंपनी engineering से लेके procurement और साथ ही construction से जुड़ी सभी काम करेगी। कंपनी के इस प्रोजेक्ट का काम राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात में ही होनेवाली हैं।
बाज़ार में कंपनी के यह न्यूज़ आने के बाद से देखे तो काफी बड़ी उछाल शेयर प्राइस में देखने को मिली हैं। इसके साथ ही देखे तो पिछले एक महीनों की कंपनी के रिटर्न की बात करें तो लगभग 35 पतिशत के आसपास देखने को मिलता है, जोकि काफी अच्छी नजर आती हैं।
एक्सपर्ट की राय SW Solar Share
एक्सपर्ट की माने तो जिस तरह से Sterling & Wilson Renewable Energy अपने बिज़नस के अन्दर काफी सारे डेवलपमेंट करते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर इस कंपनी के शेयर के अन्दर भी एक बड़ी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद दिखाते हुवे नजर आ रहा है और एक्सपर्ट अपने निवेशकों को लम्बे समय के लिए SW Solar Share के अन्दर निवेश की सलाह देते हुवे भी नजर आ रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |