पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो कर्ज में डूबी हुई कंपनी Future Retail Share के अन्दर हर दी Upper Circuit लगते हुवे नजर आया हैं। इसके पीछे क्या है मुख्य वजह जिसकी वजह से लगातर इतनी बड़ी उछाल शेयर प्राइस में देखने को मिल रहा है। आइए इसके बारे में बिस्तार से बात करते है:-
आपको बता दे की महामारी के बाद से देखा जाए तो Future Retail का बिज़नस के अन्दर लगातर गिरावट होते देखने को मिला हैं। कंपनी अपने बिज़नस को सँभालने के लिए काफी बड़ी मात्रा में कर्ज लेते हुवे नजर आए उस कर्ज को ना सुकाने के कारण अब कंपनी दिवालिया पक्रिया से गुजर रहा हैं।
NCLAT ने हालही में कर्ज में डूबी कंपनी Future Retail के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा को करीब आनेवाले एक महीने के लिए बढ़ाते हुवे देखने को मिला है। कंपनी यह जानकारी गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान दिया है, जिसमे अब कंपनी इस दिवालिया प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय सीमा 17 अगस्त, 2023 तक बढ़ गई है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Future Retail के मैनेजमेंट ने बताया है कि NCLAT की मुंबई पीठ ने उन्हें कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से लगभग 33 दिनों के लिए बाहर रखने की अनुमति दे दिया है, इसके लिए यह निर्णय 17 जुलाई 2023 को Future Retail की याचिका की सुनवाई के दौरान को लिया गया था।
बाज़ार में यह न्यूज़ आने के बाद से देखा जाए तो Future Retail Share में हर दिन Upper Circuit देखने को मिल रहा हैं। अभी के समय इसका शेयर प्राइस की बात करें तो 3.80 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीनों के अन्दर Future Retail Share ने करीव 35 पतिशत से भी ज्यादा की रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को बनाके दिया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |