हालही में देखा जाए तो बहुत सारे IPO मार्किट में आते हुवे देखने को मिली है, इसी बीज उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी Utkarsh SFB ने भी अपना IPO लाते हुवे देखने को मिला हैं। निवेशकों को इस IPOमें निवेश करने से क्या फ़ायदा मिलेगा इसपर एक्सपर्ट क्या राय रखते है आइए बिस्तार से बात करते है:-
Utkarsh SFB IPO Details:-
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बिज़नस से जुड़ा हुआ Utkarsh SFB मार्किट से 500 करोड़ जुटाने के लिए IPO लाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इस IPO के इश्यू में सिर्फ 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 20 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे।
Utkarsh SFB IPO Date:-
इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए कल 12 जुलाई को खुलेगा और इसमें 14 जुलाई तक आप पैसे लगा सकेंगे। Allotment Date की बात करें तो 19 तारीख होनेवाली है, और यह शेयर 24 जुलाई को भारतीय शेयर मार्किट में BSE और NSE दोनों ही एक्सचेंज में लिस्ट होते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Utkarsh SFB IPO Price Band:-
Utkarsh SFB IPO का Price Band 23-25 रुपये रखा गया हैं। IPO की इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा केवल qualified institutional buyers (QIB) के रिज़र्व रखा गया है, 15 पतिशत Non institutional Investor और बाकि 10 पतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व रखते हुवे नजर आया हैं।
Utkarsh SFB IPO Lot Size:-
IPO के लॉट साइज़ की बात करें तो 600 शेयर होंगे, इस इश्यू के तहत रिटेल निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम एक लॉट के लिए लगभग 15 हजार रुपये और सबसे ज्यादा 13 लॉट के लिए 1.95 लाख रुपये डालने होंगे।
Expert Advice on Utkarsh SFB IPO:-
Utkarsh SFB IPO के ग्रे मार्केट में इसके शेयर मजबूत स्थिति में हैं। इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 15 रुपये की GMP पर ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए, लेकिन यह शेयर लिस्टिंग के समय एक अच्छी रिटर्न निवेशकों को देने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |