पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो लगातार भारतीय शेयर बाजार में बहुत अच्छी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है, इसके पीछे क्या है मुख्य वजह जिसकी वजह से बाज़ार में लगातार पॉजिटिव माहौल बना हुआ हैं। आइए बिस्तार से जानते हैं:-
सबसे पहला कारण की बात करें तो बेहतर लोन ग्रोथ होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में काफी अच्छी ग्रोथ बरकरार रहते हुवे देखने को मिल रहा है। बहुत सारे लेंडर ने अपने लोन ग्रोथ में उछाल की जानकारी दी हैं, जिसके बाद से देखा जाए तो फाइनेंसियल सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के शेयरों में काफी अच्छी उछाल लगातर देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दूसरा कारण की बात करे तो purchasing managers index (PMI) का बढ़ना भारतीय शेयर मार्किट में बढ़त का मुख्य कारण बना हुआ हैं। भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने मार्च महीने से लगातार अपनी बिज़नस की ग्रोथ को बरकरार रखते हुए नजर आया है जिसकी वजह से पुरे सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के शेयर में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं।
तीसरी मुख्य वजह की बात करें तो GST Collection में काफी अच्छी ग्रोथ के चलते भारतीय शेयर मार्किट पर इसका काफी अच्छी पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा हैं। GST कलेक्शन मार्च महीनों में देखा जाए तो 13 पतिशत बढ़कर 1.60 लाख करोड़ तक पहुच गया है, जोकि दूसरा सबसे ज्यादा GST Collection का महिना देखने को मिल रहा हैं।
चौथी मुख्य वजह की बात करे तो RBI की मोनिटरी पालिसी, 6 अप्रैल को RBI अपनी मोनिटरी पालिसी का ऐलान करते हुवे नजर आनेवाला है। अनुमान है की इसमें महेंगाए को कण्ट्रोल में रखने के लिए Repo Rate में 0.25 पतिशत का बर्होतोरी का ऐलान करते हुवे नजर आ सकता है, जिसकी वजह भारतीय शेयर मार्किट पर आनेवाले दिनों में भी अच्छी ग्रोथ बरकारार रहते हुवे नजर आ सकता हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |