आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं वह कंपनी पेंट सेक्टर में देखे तो पूरी मार्किट में एक मजबूत पकड़ थी धीरे बनाता हुआ देखने को मिल रहा हैं। लगातार बढ़ती कंपनी के मार्किट शेयर को देखते हुए हर बड़े एक्सपर्ट भविष्य में इन पेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा है।
पेंट सेक्टर से जुड़ी इस उभरती हुई कंपनी का नाम है Berger Paint, जिसने पिछले कुछ सालों में पूरी दुनियाभर की मार्केट में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बनाते हुए दे दुनिया कीने को मिल रहा है।
Berger Paint कंपनी के नाम Lewis Berger के नाम पर रखा हुआ है, 262 साल पहले ही जर्मनी से कंपनी की शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे बहुत सारे मर्जेर और अधिग्रहण के चलते कंपनी के बिज़नस की बिस्तार पूरी दुनियाभर में फैलते हुवे देखने को मिला हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
आपको बता दें कि Berger Paint दुनिया की 14वी सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में एक दिखाई देती है, इसके साथ ही एशिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनियों में एक देखने को मिलता है और भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनीयों शुमार है और करीब-करीब 20 पतिशत के आसपास की मार्केट लेकर बैठा हुआ है।
कंपनी के पास देखा जाए तो काफी बड़ी बड़ी Hero, TVS, Yamaha, Bajaj, Tata Motors जैसी कंपनियां Berger Paint का ही पेंट का इस्तेमाल करती हैं।
जिस तरफ से भारत की मार्केट में अलग अलग इंडस्ट्रीज में पेंट की डिमांड में बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है इसकी वजह से पेंट सेक्टर मे Berger Paint का मार्किट शेयर काफी अच्छी मात्रा में होने के चलते इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविष्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |