अदानी ग्रुप में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर के लिए आज 22 फरवरी का दिन काफी खराब रहा। अदानी ग्रुप की दो प्रमुख कंपनी के दाम आज भी काफी लुढ़के। adani enterprises के शेयर में 22 फरवरी को भी गिरावट देखने को मिली। अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 11 प्रतिशत से अधिक नीचे पहुंच कर बंद हुए। वही अदानी ग्रुप की दूसरी कंपनी adani ports का हाल भी आज बेहाल ही रहा।
adani ports के शेयर 7 प्रतिशत तक नीचे गिर चुके है। यह दोनो तो अदानी ग्रुप की प्रमुख बड़ी कंपनी में शामिल है। अदानी ग्रुप की अन्य कंपनी जैसे अदानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी पावर का हाल भी आज कुछ इस तरह का ही रहा है। अदानी ग्रुप के आज सभी शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली। यह अपने कल के बंद भाव से भी काफी नीचे घिसक गया है। अदानी एंटरप्राइजेज का ओपन इंटरेस्ट 8 प्रतिशत तक बढ़ गया हैं वही रोलओवर रेट की बात करे तो वो 71 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसका मतलब यह है कि आज कल अधिकतर ट्रेडर इस शेयर में बियरिश पोजिशन ले रखी हैं।
कैसा रहा आज का हाल ?
adani enterprises के शेयर आज 11.05 फीसदी से गिरकर 1397.50 रुपए पर बंद हुआ हैं वही adani ports का शेयर 7 फीसदी तक नीचे जाकर 540.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |