नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे भारतीय शेयर बाज़ार की 5 Stocks जो अभी 52 Week Low के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रही हैं.सभी कंपनी देखे तो फंडामेंटली बहुत ही ज्यादा मजबूत है और इन स्टॉक को आप जरुर लम्बे समय के लिए निवेश करने की जरुर सोच सकते हैं।
Greenpanel Industries:- कंपनी के बिज़नस की बात करे तो plywood, medium density fibre boards और इससे जुड़ी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग बि
ज़नस में जुड़ा हुआ हैं। अपने बिज़नस में देखा जाए तो Greenpanel Industries दुनिया में 5th नंबर की कंपनी और भारत में सबसे लीडिंग कंपनीयों में एक दिखाई देती हैं।
अगर कंपनी के शेयर की पिछले कुछ समय के पदर्शन पर नजर डाले तो काफी अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आया है, लेकिन अभी देखा जाए तो Greenpanel Industries का Share Price 285 के आसपास देखने को मिल रहा है जो 52 Week Low के आसपास ट्रेड होता देखने को मिल रहा है, जोकि लम्बे समय की निवेशकों के लिए एक बढ़िया मौका जरुर दिखाई देती हैं।
Jubilant Foodworks:- भारत की सबसे बड़ी food service प्रदान करने Jubilant Foodworks एक बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती हैं. कंपनी के पास देखा जाए तो 3 मजबूत इंटरनेशनल ब्रांड की फ्रेंचाइजी है जिसमे Domino’s Pizza, Dunkin’ Donuts, Popeyes जैसे ब्रांड शामिल हैं।
Jubilant Foodworks की अभी Share Price को देखे तो काफी अच्छी गिरावट के बाद 460 के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है , जोकि 52 Week Low के आसपास दिखाई दे रही है जिस वजह से निवेशकों के लिए इस स्टॉक में निवेश करना बहुत ही अच्छा समय दिखाई दे रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Indigo Paints:- पेंट सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Indigo Paints मार्किट में अपने ब्रांड को वैल्यू काफी मजबूती के साथ बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। हालाकि शेयर प्राइस में उसी अनुसार अभी कंपनी का उतना खास पदर्शन देखने को नहीं मिला है।
मार्किट में लिस्ट होते ही Indigo Paints के शेयर में एक बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिली थी, लेकिन धीरे धीरे कंपनी के शेयर प्राइस में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली जोकि अभी IPO के प्राइस से भी नीचे ट्रेड होते देखने को मिल रहा है।
अभी Indigo Paints के शेयर प्राइस पर नजर डाले तो 1162 रूपया के आसपास देखने को मिल रहा है जोकि 52 Week Low के आसपास दिखाई दे रही है।
ऊपर बताए गए सभी कंपनीयों के बिज़नस में भविष्य ,में बहुत ही बड़ी ग्रोथ की संभावना होने के साथ साथ फंडामेंटली भी काफी मजबूत दिखाई देती है, जिस वजह से अगर आप इन शेयरों में निवेश करते हो तो आपको जरुर एक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |