भारतीय बाजारों में लिस्ट होने के बाद से देखा जाए तो कुछ टेक कंपनियां जैसे Nykaa, Paytm, Zomato जैसी शेयरों में काफी बड़ी गिरावट होते देखने को मिला है। लेकिन अब देखा जाए तो माहौल ठीक होने के साथ ही धीरे-धीरे इन कंपनियों के शेयरों में काफी अच्छी बढ़त होते नजर आ रहा है।
देखा जाए तो अभी के समय एक्सपर्ट उन टेक शेयरों में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है जहा पर शेयर प्राइस बहुत ही सस्ती प्राइस पर मिल रहा हैं, यही वजह है की अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड ने अप्रैल महीनों में Zomato, Paytm जैसी टेक शेयरों पर जमकर खरीदारी करते हुवे नजर आया हैं।
2023 कीअप्रैल महीनों में अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड ने Nykaa शेयर पर 7.14% की हिस्सेदारी खरीदारी करते हुवे नजर आया है, इसके साथ साथ Zomato में भी 7.24% और Paytm में लगभग 2.71% की जमकर खरीदारी करते हुवे देखने को मिला हैं।
लिस्टिंग के बाद से देखा जाए तो इन टेक कंपनीयों के शेयर प्राइस में लगभग 50 से 60 पतिशत की गिरावट होते देखि गई है, इस गिरावत की वजह से इन कंपनीयों के वैल्यूएशन अच्छी लेवल पर नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से ज्यादातर म्यूच्यूअल फण्ड हर महीनों अपनी खरीदारी को बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
इन नए उभरते हुवे कंपनीयों के शेयरों में खरीदारी करनेवाली म्यूच्यूअल फण्ड की बात करें तो उनमें Nippon India Mutual Fund, Motilal Oswal Mutual Fund, Kotak Mutual Fund, SBI Mutual Fund सभी शामिल हैं।
एक्सपर्ट का मानना है की इन उभरती हुई नए टेक कंपनीयों के बिज़नस मॉडल काफी अच्छी दिखाई देती है, और धीरे अपने बिज़नस को प्रॉफिट में लाने के लिए मैनेजमेंट लगातर नए नए रणनीति के तहत काम करते हुवे देखने को मिल रहा है इससे उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय के अन्दर शेयरहोल्डर को इससे जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अलग अलग ब्रोकरेज हाउस भी इन नए उभरती हुई टेक कंपनीयों में काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रही हैं, और उसमे सही समय पर अच्छी मौके का फ़ायदा उठाके निवेश करने की सलाह देते हुवे नजर आ रहा हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |