हर निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आ रहा है क्या Gautam Adani के सभी शेयरों में सोमवार को और भी दिखा सकता है, याँ फिर Gautam Adani कोई समत्कर दिखाएगा जो दिखाकर Dhirubhai Ambani ने एक समय पर शेयर बाज़ार को अपनी मुठी पर किया था।
उस वक्त हुआ ये था की भारतीय शेयर मार्किट में एक बड़ी ग्रुप Short Selling करती थी जो बड़ी बड़ी कंपनीयों के शेयर बेचकर Short Selling करके अच्छी कमाई करता हैं। तब Reliance के भी शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिले, और इसके चलते Dhirubhai Ambani ने कुछ ब्रोकर को कहा की जितने भी शेयर गिरते जाए तो खरीदारी करने के लिए लगा दिया।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
जब शेयर की Settlement की तारीख नजदीक आए तब Short Selling ग्रुप की बाज़ार में शेयर कम होने के कारण ऊपर के प्राइस पर खरीदारी करने पड़े जिसकी वजह से इसको काफी बड़ी नुकशान उठाना पड़ा। तब से शेयर बाज़ार में किसी ने भी Dhirubhai Ambani के शेयरों पर हाथ नहीं लगाया।
हालाकि Gautam Adani के साथ जो अभी हो रहा है Dhirubhai Ambani के इस मामले से थोड़ा अलग जरुर है। अभी Adani का FPO भी आ रहा है जिस वजह से कंपनी के ऊपर काफी प्रेस्सेर देखने को मिल रहा है। आनेवाले दिनों में Adani ग्रुप के मैनेजमेंट hindenburg की इस Research का कैसे जबाव देंगे इसके ऊपर काफी सोच बिचार करते हुवे नजर आ रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |