बहुत सारे निवेशकों के मन में ये सवाल जरुर आता है की मौजूदा स्तरों पर निवेश करके IRCTC का स्टॉक आनेवाले 5 साल के लिए कैसा रह सकता है। आइए इसके बारे में बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
आनेवाले 5 सालों के लिए IRCTC Share
लम्बे समय यानि आनेवाले 5 सालों के लिए IRCTC Share को देखे तो काफी मजबूत स्थिति पर नजर आता है। रेलवे सेक्टर पर सरकार का हर साल जिस तरह से डेवलपमेंट के लिए अपना नजरिया बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, उसे देखते हुए आनेवाले समय के अन्दर IRCTC Share बहुत ही अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद दिखती है।
IRCTC Share की बर्तमान स्थिति और रिटर्न
मौजूदा परिदृश्य के हिसाब से कंपनी के बिज़नस को देखे तो IRCTC बहुत ही अच्छा स्टॉक है, अभी के समय इसका शेयर प्राइस लगभग 929 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। पिछले एक सालों के अन्दर इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीव 54 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है। वही अबतक के रिटर्न के बारे में बात करें तो लगभग 500 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है, जोकि बहुत ही अच्छी रिटर्न कहा जा सकता हैं।
IRCTC Share पर एक्सपर्ट की राय
IRCTC एक बहुत ही मजबूत और अपने बिज़नस सेगमेंट में मोनोपोली है, जिस वजह से ज्यादातर एक्सपर्ट कंपनी लम्बे समय के अन्दर और भी बेहतर पदर्शन दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं। हालाकि एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के बिज़नस के अन्दर किसी वजह से सरकार की नीति में कोई बदलाव आता है और उसकी वजह से इनका कारोबार प्रभावित होता है, तब आपको उसके हिसाब से फैसला लेने की जरूरत हैं।
IRCTC के अलावा इसके मुकाबले RVNL, IRCON, RAILTAIL जैसी रेलवे सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनीयों के अन्दर निवेश करने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं।
Also read:- Shipping Corporation of India Share में हैरान कर देने वाली खबर! जानिए विनिवेश का राज़
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।