Yes Bank Share में देखा जाए तो पिछले कुछ समय में उतना अच्छा ग्रोथ दिखाते हुवे नजर नहीं आया है, साल की सुरवात से देखा जाए तो बैंक की शेयर प्राइस में लगभग 30 पतिशत की गिरावट दिखा सुका है, जिसकी वजह से एक्सपर्ट शेयर की इसी बुरी दौर को देखते हुवे अपनी राय रखते हुवे नजर आया हैं।
मार्च तिमाही में ख़तम हुई रिजल्ट में Yes Bank की Loan and Advances में सालाना आधार पर 14 पतिशत बढ़कर 201523 करोड़ रूपया तक पहुचते हुवे देखने को मिला हैं।
इसके साथ ही बैंक के कुल डिपाजिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10.6 पतिशत से बढ़कर 218018 करोड़ रूपया तक जाता हुआ नजर आया है, इसके पिछले साल की इसी तिमाही में डिपाजिट 187192 करोड़ रूपया था।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
मैनेजमेंट की बेहतरीन रणनीति के चलते लगातर देखा जाए तो बैंक की पदर्शन में काफी सुधार होते देखने को मिल रहा है, बैंक की हर तिमाही रिजल्ट में देखा जाए तो NPA में कमी हो याँ फिर CASA डिपाजिट में बर्होतोरी काफी सुधार होते देखने को मिल रहा हैं।
हालाकि कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक Yes Bank Share में कम समय में बड़ी ग्रोथ की होने की उम्मीद बहुत ही कम करते हुवे नजर आ रहा है, इसके साथ ही इस शेयर में अभी BUY रेटिंग भी नहीं दिया हैं।
आपको बता दे की बैंक अभी जिस तरह से हर साल अपने बिज़नस की पदर्शन को बेहतर बनाने पर फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, अगर मैनेजमेंट इसको बरकारार रखने में कामियाब होता नजर आए तो जरुर आपको Yes Bank Share में लम्बे समय में जबरदस्त उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |