हर शेयरहोल्डर के लिए Buyback काफी बड़ी अहम तौहफा की तरह होता है, अगर कोई कंपनी Buyback करता है तो ज्यादातर समय शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आता हैं। आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करेंगे वह कंपनी अपने शेयरहोल्डर को काफी अच्छी तौहफा Buyback के जरिए देने जा रही है। आइए कंपनी के बारे में बिस्तार से जानते है:-
Goldiam International की Buyback
ज्वेलरी बिजनेस से जुड़ा हुआ कंपनी Goldiam International ने हालही में अपने शेयर की Buyback करने की घोषणा करते हुवे देखने को मिला हैं। कंपनी के शेयर की बायबैक का भाव को देखे तो 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि अभी के समय देखे तो कंपनी के शेयर प्राइस 126 रुपये के आस-पास ही ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
Goldiam International के Buyback की पक्रिया खुल गया है और यह पक्रिया 2 अगस्त तक खुले रहनेवाले। इसी बीज कंपनी मार्किट से Buyback के जरिए मार्किट से अपने खुदके ही शेयर खरीदते हुवे देखने को मिलनेवाला है, जिसके चलते आनेवाले कुछ समय तक काफी अच्छी वॉल्यूम भी आपको देखने को मिलनेवाला हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Goldiam International की बिज़नस डिटेल्स:-
Goldiam International मुख्य रूप से ज्वेलरी बिजनेस के अन्दर काफी लम्बे समय से काम करते हुवे नजर आ रहा हैं। कंपनी ज्वेलरी डिजाइन और इसके साथ साथ हीरे के गहनों का एक्सपोर्ट भी करते हुवे नजर आता है, इसमें देखा जाए तो कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं।
ज्वेलरी बिजनेस के अन्दर कंपनी का एक मजबूत पकड़ होने की वजह से धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में एक बढ़िया तेजी होते देखने को मिल रहा है। इस कंपनी के अन्दर देखे तो काफी बड़ी बड़ी दिग्गज इन्वेस्टर ने भी निवेश किया हुआ है, जिसके चलते यह कंपनी अभी निवेश के हिसाव से काफी अच्छी नजर आ रही हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |