महीनों की पहले दिन फरवरी को निर्मला सीतारमण का बजट देखा जाए तो निवेशकों को काफी पसंद आया है, बजट में करदाता को भी काफी राहत भी प्रदान करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। हालाकि अदानी ग्रुप आई बड़ी बिकवाली, लाइफ इन्सुरेंस और कुछ बैंकिंग शेयरों में दवाव के चलते मार्किट में बजट के दिन थोड़ी बहुत गिरावट जरुर देखने को मिली हैं।
बहुत सारे बड़े बड़े विश्लेषक बजट के बाद आनेवाले दिनों में कुछ शेयरों में बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं। आइए आनेवाले दिनों में अच्छी पदर्शन दिखाने की क्षमता रखनेवाले 3 शेयरों के बारे में बिस्तार से एनालिसिस करते हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
ITC Ltd:- देश की सबसे बड़ी Cigarettes मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और साथ साथ FMCG, Hotels, Paperboards, Paper and Packaging, और Agri Business से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी में निवेशक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
अभी देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस 375 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, विश्लेषक आनेवाले दिनों में लगभग 400 रूपया की टारगेट दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Amara Raja Batteries Ltd:- देश की सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Amara Raja Batteries के बिज़नस में आनेवाले दिनों में एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की मैनेजमेंट पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
कंपनी के अभी शेयर प्राइस ,की बात करे तो 610 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है, आनेवाले दिनों में विश्लेषक कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी उछाल दिखाने के साथ लगभग 650 रूपया टारगेट की उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Hindustan Aeronautics Ltd:- सरकार का फोकस जिस तरह से डिफेन्स सेक्टर में अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में हर साल इन्वेस्टमेंट करता हुआ देखने को मिल रही है इसकी वजह से विश्लेषक Hindustan Aeronautics के बिज़नस में बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
अभी Hindustan Aeronautics के शेयर प्राइस पर नजर डाले तो लगभग 2360 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, विश्लेषक आनेवाले दिनों में इस स्टॉक में बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ 2500 रूपया के आसपास जाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |