कर्ज तले दबे टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को लेकर एक्सपर्ट ने हालही में एक रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज हाउसेस का नजरिया इस कंपनी को लेकर पॉजिटिव है और आने वाले समय में इसके शेयरों में तेजी आने की संभावना है, ऐसा ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है।
इसके अलावा आज यानी शुक्रवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे भी जारी कर दिए हैं। कैसे रहे नतीजे? निवेशकों को क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं सब कुछ:-
Vodafone Idea के तिमाही नतीजें
सबसे पहले इसके Vodafone Idea के तिमाही नतीजें पर बात कर लेते हैं। कारोबारी साल 2024 की मार्च तिमाही में Vodafone Idea का घाटा बढ़ गया है, इसके लॉस बढ़कर 7674 करोड़ रूपया हो गया हैं। एक साल पहले समान अवधि में Vodafone Idea को लगभग 6418 करोड़ का लॉस हुआ था।
हालाकि कंपनी के ARPU में अच्छी बर्होतोरी होते देखने को मिली है, मार्च तिमाही के सालाना आधार पर ARPU 135 रूपया से बढ़कर 146 रूपया पर पहुच गई हैं। एबिटा मार्जिन में देखे तो सालाना आधार पर 40% से बढ़कर 40.9% रहा।
Vodafone Idea Share पर नतीजें का असर
नतीजों के ऐलान से पहले इसके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी। आज यानि 17 मई को भी देखे तो Vodafone Idea Share में बहुत ही अच्छी उछाल दिखाते हुवे नजर आया हैं, जिसमे लगभग 2 पतिशत से भी ज्यादा उछाल देखने को मिली हैं।
अभी इसके शेयर प्राइस की बात करें तो 13.40 रूपया के आसपास ट्रेड करता हुआ देखने को मिल रहा हैं। एक्सपर्ट उम्मीद कर रही है की बेहतर रिजल्ट पेश करने के चलते आनेवाले दिनों के अन्दर शेयर के अन्दर एक अच्छी उछाल जरुर देखने को मिल सकता हैं।
Vodafone Idea Share में एक्सपर्ट की पॉजिटिव संकेत
फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए Vodafone Idea Share में लगभग 8000 करोड़ का फंड जुटाने के बाद यह स्टॉक लगातार एक्सपर्ट्स के रडार पर बना हुआ है और निवेशकों की भी निगाह पर है।
खबर यह भी है कि MSCI इंडेक्स में वोडाफोन-आइडिया के 140 करोड़ से ज्यादा शेयरों की खरीदारी के जरिए इसमें 21.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है और इससे जुड़ा ऐलान 13 अगस्त 2024 को हो सकता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक Vodafone Idea अपने मुश्किलों से निपटने के लिए लगातार कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, अपने की कंपनी को इसका जरुरी बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आएंगे।Alsoएक्सपर्ट के मुताबिक Vodafone Idea अपने मुश्किलों से निपटने के लिए लगातार कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, अपने की कंपनी को इसका जरुरी बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आएंगे।
Also Read:- बाज़ार की उथल-पुथल में भी इन 3 स्टॉक्स से होगा मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट की राय!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।