दोस्तों भारतीय शेयर मार्किट में लगातर गिरावट के साथ ही कुछ शेयरों में अच्छी मौके देखने को मिल रहा है, जो आपको आनेवाले दिनों में बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं। आज हम 3 शेयरों के बारे में बात करेंगे जो अभी 52 W Low के आसपास ट्रेड कर रहा है और आनेवाले दिनों में आपको एक बेहतरीन रिटर्न कमाई करके दे सकता है। आइए जानते है:-
पहला शेयर:-
Indigo Paints:- पेंट सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Indigo Paints मार्किट में लिस्ट होने के बाद से शेयरहोल्डर को बहुत ही रिटर्न कमाई करके दिया था, लेकिन अभी मार्किट में गिरावट के साथ कंपनी के शेयर प्राइस में भी काफी बड़ी गिरावट के साथ 52 W Low के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
अभी देखा जाए तो Indigo Paints के शेयर प्राइस 1180 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, जोकि पिछले एक सालों में 40 पतिशत से भी ज्यादा की गिरावट दिखा सुका है, इसलिए विश्लेषक आनेवाले दिनों में कंपनी के शेयर प्राइस एक अच्छी उछाल देखने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दूसरा शेयर:-
Gland Pharma:- फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से जुड़ी Gland Pharma मार्किट में आते ही शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके दिया है, लेकिन शेयर मार्किट के गिरावट के साथ ही कंपनी के शेयर प्राइस में भी एक बहुत ही बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा हैं।
Gland Pharma के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग 1300 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, जोकि IPO प्राइस से भी नीचे देखने को मिल रहा हैं। पिछले एक सालों की Gland Pharma Share के गिरावट की बात करे तो लगभग 62 पतिशत की गिरावट दिखा सुका है, जिस वजह से आनेवाले दिनों में एक अच्छी मूव ऊपर की साइड देखने की विश्लेषक पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
तीसरा शेयर:-
Quess Corp:- कंपनी के बिज़नस के बारे में बात करे तो Quess Corp एक लीडिंग बिज़नस से संबंधित सेवा प्रदान करनेवाली एक बेहतरीन ग्रोथ दिखनेवाली कंपनीयों में एक हैं. मार्किट की गिरावट के साथ ही देखा जाए तो Quess Corp के शेयर प्राइस में भी एक बड़ी गिरावट के साथ 52 W Low के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
Quess Corp के अभी शेयर प्राइस को देखे तो 355 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, जोकि पिछले एक सालों में लगभग 50 पतिशत की गिरावट दिखाते हुवे नजर आया हैं। विश्लेषक पूरी उम्मीद कर रही है की जैसे जैसे मार्किट की पदर्शन में सुधार होते नजर आएंगे कंपनी के शेयर पप्राइस में भी उसी अनुसार एक बड़ी उछाल दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |