दोस्तों, जैसा कि आप सबको पता है कि, पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी बीज पिछले कुछ समय से पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में बहुत ही अच्छी तेजी होते देखने को मिला रहा है। आज हम आपको रेलवे सेक्टर से जुड़ा एक बहुत ही अच्छी पैनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जो आपको आनेवाले समय के अन्दर बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने की पूरी समर्थ रखता हैं।
कंपनी के बारे में डिटेल्स:-
ज्यादातर पैनी स्टॉक्स में निवेश करना काफी ज्यादा जोखिमपूर्ण होता है, लेकिन इस साल, रेलवे सेक्टर से जुड़ा इस स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा कमाई करके दिलाया है। कंपनी का नाम है Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) जोकि भारतीय रेलवे के अन्दर में आता है और इससे जुडी हर तरह की छोटे बड़े प्रोजेक्ट में काम करती हैं.।
RVNL Share की रिटर्न:-
RVNL Share की रिटर्न के बारे में बात किया जाए तो अपने शेयरहोल्डर को काफी अच्छा मुनाफा कमाई करके दिया हैं. पिछले एक सालों के अन्दर शेयर ने अपने निवेशकों की पैसे को लगभग 2 गुना से भी ज्यादा बनाके दिया हैं. वही लॉन्ग टर्म यानि पिछले 5 सालों की रिटर्न के बारे में भी बात किया जाए तो निवेशकों को लगभग 680 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है, जोकि निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हो गया है।
RVNL Share का Price:-
अभी के समय देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस करीव 154 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है, हालाकि पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर के अन्दर उतना अच्छा मूव देखने को नहीं मिला है और स्टेबल पोजीशन पर देखने को मिल रहा हैं।
लम्बे समय के लिए RVNL Share:-
कंपनी के आर्डर बुक धीरे धीरे हर साल काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उम्मीद किया जा रहा है कि जैसे जैसे कंपनी इन प्रोजेक्ट का काम सफलतापूर्वक पूरा करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में और भी अच्छी तेजी देखने को मिलनेवाला है, जिसका फ़ायदा आनेवाले समय के शेयरहोल्डर को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-