हालही में देखे तो फर्मास्यूटिकल बिज़नस से जुड़ा हुआ कंपनी Remedium Lifecare Ltd ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करते हुवे नजर आया है। कंपनी के शेयर की स्प्लिट की घोषणा होते ही देखे तो शेयर पर अच्छी वॉल्यूम देखा गया हैं.
अभी देखा जाए तो Remedium Lifecare का शेयर प्राइस 565 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
Remedium Lifecar ने किया स्प्लिट का ऐलान
अब Remedium Lifecar ने 1:5 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने का निर्णय लिया है, अर्थात निवेशकों की 1 शेयर को 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। Remedium Lifecare ने बोर्ड की अनुमति से ही 5 रुपए के फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने की मंजूरी दी है।इस स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट को 23 फरवरी 2024 के रूप में निर्धारित किया गया है।
कंपनी स्टॉक स्प्लिट क्यों करती है?
जब शेयरों की कीमत बहुत ज्यादा होती है, तो छोटे निवेशक उसमें आसानी से निवेश नहीं कर पाते हैं और इसलिए देखा जाए तो ज्यादातर कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है ताकि यह छोटे निवेशकों को अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित कर सके।
Remedium Lifecar के तिमाही आंकड़े पर नजर
दिसंबर तिमाही के नतीजे में, Remedium Lifecar ने नेट प्रॉफिट को 2900 पतिशत से ज्यादा बढ़ाकर 45 करोड़ से ज्यादा तक पहुंचाया हैं। इसके बराबर देखे तो, दिसंबर 2022 तिमाही में प्रॉफिट सिर्फ 1.52 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही, दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री में 940 पतिशत के आसपास की वृद्धि हुई और बिक्री 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा तक पहुचाने में कामियाब हुआ हैं।
Remedium Lifecar Share का प्रदर्शन
पिछले 1 सालों की रिटर्न की बात किया जाए तो Remedium Lifecar Share ने अपने निवेशकों को मालामाल करते हुवे लगभग 1423% से ज्यादा की रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ. साथ ही देखे तो पिछले एक सप्ताह के अन्दर में भी देखे तो शेयरहोल्डर को काफी अच्छी रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-