बीते कुछ महीनों में देखे तो पावर सेक्टर के स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। आनेवाले दिनों के लिए भी एक्सपर्ट ने पॉवर सेक्टर की कुछ स्टॉक पर काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा हैं, जिसमें निवेशकों को बहुत ही कम समय के अन्दर बेहतरीन रिटर्न मिल सकता हैं।
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे पॉवर सेक्टर की स्टॉक
पॉवर सेक्टर एक ऐसे सेक्टर है जो आनेवाले समय के अन्दर बहुत ही तेजी के साथ बढ़ने की क्षमता रखता हैं। जिस तरह से देशभर में पॉवर की डिमांड लगातर बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है, उसी को देखते हुवे इस सेक्टर की कंपनीयों में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही हैं।
वर्तमान में देखा जाए तो एक्सपर्ट ने शेयर बाजार में पावर सेक्टर के दो स्टॉक्स सुझाई है, जिसपर ब्रोकरेज हाउसेज भी बुलिश हैं। जिसमें निवेश करके शेयरहोल्डर को काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं।
1. REC Share:-
पहला स्टॉक है REC, जो पॉवर सेक्टर में अपने बिज़नस को मजबूती के साथ फैलाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। REC Share को देखे तो पिछले कुछ समय के अन्दर काफी अच्छी उछाल देखा गया हैं. पिछले 5 दिनों के अन्दर ही शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 23 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया हैं।
कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है की मार्च तिमाही में अपने नेट इंटरेस्ट इनकम को सालाना आधार पर 25 फीसदी से अधिक बढ़ाया है, और नेट प्रॉफिट में भी 33 फीसदी की वृद्धि हुई है। लगातर बेहतर होते फाइनेंसियल पदर्शन के चलते एक्सपर्ट भी इस शेयर के अन्दर बुलिश दिखाई दे रहा है, और निवेशकों को खरीदने की सलाह दिया हैं।
2. PFC Share:-
दूसरा स्टॉक है Power Finance Corporation (PFC), जिसने बहुत ही अच्छे प्रदर्शन किया है। PFC Share पिछले कुछ दिनों में गजब की तेजी देखने को मिली, महज 5 दिनों के अन्दर ही शेयर ने लगभग 15 फीसदी से अधिक की तेजी दिखाई है।
एक्सपर्ट का कहना है की जिस तरह से PFC लगातर एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट पर अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर कंपनी के बिज़नस में काफी ज्यादा बर्होतोरी होते देखने को मिलनेवाला है, जिसका फ़ायदा शेयरहोल्डर को भी भविष्य के अन्दर जरुर मिलता हुआ नजर आ रहा हैं।
Also read:- Yes Bank के शेयरों में उछाल, जानिए एक्सपर्टों की सलाह, निवेशकों के लिए बड़ी खबर!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।