27 जनवरी को Nifty में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है, अच्छी ग्लोबल संकेत होने के बावजूद निरंतर गिरावट के बाद 17494 रूपया तक पहुचने के बाद निफ्टी अंतिम में 17604 रूपया पर बंद होते नजर आया हैं। Nifty में लगातर गिरावट को देखते हुवे बहुत सारे बड़े बड़े विश्लेषक कंपनी में आनेवाले दिनों में बाज़ार कैसा पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है इसके ऊपर राय देते हुवे नजर आ रहा हैं।
Kotak Securities के विश्लेषक अमोल अठावले का मानना है की यदि आनेवाले दिनों में Nifty 17,650 से ऊपर कारोबार करता हुआ दिखाई दिए तो एक मामूली ऊपर की रैली देखने की पूरी संभव है। दूसरी तरफ देखे तो अगर 17,550 के लेवल टूटते हुवे नजर आए तो Nifty में बिकवाली का दबाव तेजी होने की पूरी आशंका देखने को मिल सकता है और इसके नीचे Nifty 17,400 तक जाता हुआ सकता है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
भारतीय शेयर मार्किट में आए इतनी बड़ी करेक्शन के लिए काफी हद तक विश्लेषकों ने Bank Nifty को जिम्मेदार ठहराया है। Bank Nifty लगभग 3.13 पतिशत गिरकर 40345 रूपया पर बंद होते नजर आया हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आगे की गिरावट बढ़ने के लिए लगभग 40,000 का लेवल एक महत्वपूर्ण स्तर के रूप में काम करेगा, अगर ये स्तर छुते हुवे नजर आए तो आनेवाले दिनों में और भी बड़ी गिरावट Bank Nifty में देखने की उम्मीद किया जा रहा हैं।
LKP Securities के कुणाल शाह के मुताबिक Bank Nifty अभी शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव रह सकता है। और इसमें 40,000 पर एक अच्छी सपोर्ट दिखाई दे रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 40,800 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |