भारतीय बाज़ार की इस उतार – चढ़ाव की माहौल में देखा जाए तो कुछ शेयरों के अन्दर खबरों के कारण काफी ज्यादा उथल पुथल होते देखने को मिल रहा हैं। आज हम बात करेंगे उन 5 कंपनीयों के शेयरों पर जो खबरों के चलते काफी ज्यादा फोकस में रह सकती हैं। आइए बिस्तार से बात करते है:-
सबसे पहले नंबर की कंपनी की बात करें तो जो खबरों पर इसका असर देखने को मिलनेवाला है, पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनी Tata Power के ऊपर आनेवाले दिनों के अन्दर काफी उतार – चढ़ाव का माहौल देखने को मिल सकता हैं। खबरों की बात करें तो Tata Power अपनी बिदेशी सम्पति को बेचकर 2500 करोड़ रूपया जुटाने की पूरी योजना पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं।
दूसरी नंबर की कंपनी BPCL के ऊपर भी खबरों पर काफी ज्यादा असर देखने को मिल सकता हैं। कंपनी 28 जून को राईट इशू के जरिए फण्ड जुटाने की पूरी तैयारी करता हुआ देखने को मिल रहा है, जिसका असर आनेवाले हफ्ते के अन्दर कंपनी के शेयर प्राइस के अन्दर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ा हुआ तीसरी नंबर की कंपनी Man Infra पर खबरों का असर काफी ज्यादा होते देखने को मिल रहा हैं। खबरों पर नजर डाले तो कंपनी JNPT प्रोजेक्ट में दुसरे चरण के लिए लगभग 680 करोड़ रूपया का आर्डर मिलते हुवे नजर आया हैं, जिसके चलते कंपनी के शेयर पर इसका असर देखने की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।
चौथी नंबर की कंपनी PNB Housing Finance पर भी देखे तो खबरों पर काफी ज्यादा असर देखने को मिल रहा हैं। NCDs के जरिए कंपनी लगभग 5000 करोड़ रूपया जुटाने की बोर्ड ने मंजूरी देते हुवे देखने को मिला है, जिस वजह से इस न्यूज़ का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
पांचवां नंबर की कंपनी HBL Power System पर भी खबरों का काफी ज्यादा रहते हुवे नजर आ सकता हैं। 28 जून को बोर्ड 2 प्रोडक्ट लाइन को बेचने पर बिचार करेगा, जिसकी वजह से इसके पहले और बाद में भी कंपनी के शेयर पर काफी ज्यादा असर देखने को जरुर मिल सकता हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |