Budget 2023 को लाने की सरकार की पूरी तैयारी है 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट पेश करता हुआ नजर आनेवाला हैं। निर्मला सीतारमण की इतनी बड़ी बजट भाषण में आपको किन आंकड़ों पर नजर रखना चाहिए आइए आपको बताते है।
(Fiscal Deficit) राजकोषीय घाटा:- सबसे पहले आपको इस बार की बजट में आपको राजकोषीय घाटा पर सबसे ज्यादा नजर होना चाहिए. देश में जरूरतों बहुत ही ज्यादा है और सरकार इन जरुरत को पूरा करने के लिए कर्जा लेती है, देश की राजकोषीय घाटा की आंकड़ों से आपको यह पता चलता है की आखिर देश की आर्थिक स्थिति कैसी हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
पिछले साल 2022 में देश का राजकोषीय घाटा 6.7 पतिशत था, और सरकार को उम्मीद है बेहतर टैक्स कलेक्शन से इस साल 2023 में 6.4 पतिशत हो जाएगा। आपको ये देखना होगा क्या सरकार के उम्मीद के मुताबिक राजकोषीय घाटा कम होता नजर आ रहा है की नहीं।
Capital Expenditure (पूँजी व्यय):- इस बार की बजट में एक और आंकड़ों Capital Expenditure (पूँजी व्यय) जिसपर आपको जरुर नजर रखनी चाहिए। जो सरकार बड़ी बड़ी खर्च जैसे जैसे बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर सरकार करता है उसको Capital Expenditure (पूँजी व्यय) कहते है, वो आपको देखना होगा क्या इस बार भी सरकार Capital Expenditure का पैसा दिल खोलकर खर्च करेगी याँ इसवार थोड़ी खर्च को कम करेगी।
पिछले साल का Capital Expenditure (पूँजी व्यय) का आंकड़ों पर नजर डाले तो 7.5 लाख करोड़ रूपया था, तो आपको इस बार ध्यान रखना चाहिए पिछले आंकड़ों से इस बार बर्होतोरी होगी याँ फिर नहीं होगी। और इसके साथ आपको ध्यान रखना चाहिए पिछले जो आंकड़ों सरकार ने बताया Capital Expenditure (पूँजी व्यय) पर इतना रूपया खर्च करेगी वो खर्च हुआ याँ फिर नहीं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |