डिफेंस सेक्टर से जुड़े हुवे दो दिग्गज कंपनियां, Hindustan Aeronautics Limited और Bharat Electronics Ltd इन दोनों ही कंपनीयो को लेकर बड़ी खबर निकलकर आ रही हैं। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में Defense Acquisition Council की एक बैठक होनेवाला हैं। इस बैठक में एयर क्राफ्ट, एयर डिफेन्स, रडार जैसे महत्वपूर्ण डिफेन्स की खरीदारी होने की पूरी संभव हैं।
यह न्यूज़ मार्किट में आने के बाद देश की सबसे बड़ी डिफेन्स सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Hindustan Aeronautics Limited और Bharat Electronics Ltd के शेयरों में आनेवाले सालों में अच्छी ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
BEL और HALको मिला बड़ी आर्डर
Defense Acquisition Council की इस बैठक में अनुमान है की 15 के आसपास मल्टी रोल एयरक्राफ्ट की मंजूरी मिल सकती है, जिसका सीधा फ़ायदा इस बिज़नस के साथ मुख्य रूप से जुड़ा हुआ Hindustan Aeronautics को जरुर फायदा होगा। इसके अलावा, देखे तो Bharat Electronics से भी एयर डिफेंस और रडार सिस्टम की खरीदारी करने की मंजूरी मिलने की पूरी संभावना मिल रही है, इसका मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर Bharat Electronics को जरुर मिलेगा।
BEL और HAL Share की बर्तमान स्थिति
अभी के समय देखे तो BEL की शेयर प्राइस लगभग 188 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा हैं, और साथ ही HAL के शेयर प्राइस पर नजर डाले तो लगभग 3076 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। पिछले 6 महीनों में BEL Share की रिटर्न को देखे तो लगभग 46 पतिशत के आसपास देखने को मिलता हैं. वही HAL के रिटर्न की बात करें तो लगभग 59 पतिशत के आसपास देखने को मिलता है। देखा जाए तो छोटी अवधी के अन्दर दोनों ही कंपनी के रिटर्न काफी अच्छा नजर आता हैं.।
BEL और HAL Share पर एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट का कहना है की आनेवाले दिनों में Hindustan Aeronautics Limited और Bharat Electronics Ltd दोनों ही कंपनी को जैसे जैसे गवर्मेंट की तरफ से बड़ी बड़ी आर्डर मिलते जाएंगे इससे कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा, जिसका फ़ायदा लम्बे समय के निवेशको को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:- Remedium Lifecare Ltd ने किया बड़ा एलान! कैसे बढ़ाएगा आपके निवेश को