Tata Group की दिग्गज स्टील कंपनी Tata Steel ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों में पेश किए गए आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे, जिससे कंपनी के शेयरों में अच्छी गिरावट होते देखने को मिली हैं।
आइए जानते हैं Tata Steel के नतीजे कैसे रहे और उसके बाद ब्रोकरेज हाउसेस की क्या राय है, साथ ही आनेवाले दिनों में शेयर का परफॉर्मेंस कैसे रहेंगे।
Tata Steel Share की कमजोर तिमाही नतीजें
Tata Steel के कंसोलिडेटेड मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 64.6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, कंपनी की कारोबार के जरिए आय 6.8% गिरी है। कंपनी का मार्च तिमाही का मुनाफा ₹554.6 करोड़ रहा जोकि 1 साल पहले ₹1566 करोड़ था, यानी मुनाफे में 64.6% की गिरावट देखने को मिली है।
वहीं, कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 6.8% की गिरावट के साथ ₹58687 करोड़ रही, जो कि साल भर पहले ₹62961 करोड़ थी। कंपनी का खर्च 1 साल पहले ₹59,918.15 करोड़ के मुकाबले ₹56,496.88 करोड़ रहा। एबिटा में भी साल दर साल के आधार पर 8.6% की गिरावट रही है और यह ₹7219 करोड़ से गिरकर ₹6600.7 करोड़ पर आ गया है। मार्जिन 11.3% पर रहे हैं जो कि 1 साल पहले 11.5% पर थे।
Tata Steel Share ने किया डिविडेंड का ऐलान
इसके साथ ही Tata Steel ने अपने निवेशकों के लिए 360% के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹3.60 पैसे का डिविडेंड देगी। वहीं, Tata Steel के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अतिरिक्त डेट सिक्योरिटीज जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसकी योजना नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर ₹3000 करोड़ जुटाने की है। यह डिबेंचर एक या ज्यादा किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किए जाएंगे। Tata Steel के मुताबिक स्टील कंपनियों के फाइनेंसिंग प्लान की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है, 31 मार्च 2024 के मुताबिक कंपनी का कुल कर्ज ₹77550 करोड़ था।
Tata Steel Share पर ब्रोकरेज हाउस की राय
रिजल्ट के बाद Tata Steel Share पर अलग अलग ब्रोकरेज की राय सामने आई है। जेफरीज ने Tata Steel Share पर बाय कॉल के साथ ₹200 का टारगेट दिया है। जेफरीज के मुताबिक Q4 एबिटा तिमाही आधार पर 5% बढ़ी, वहीं सालाना आधार पर 9% गिरी थी। चौथी तिमाही में नेट डेट तिमाही आधार पर सपाट रही।
साथ ही विदेशी होल्डिंग में कर्ज चुकाने के लिए कंपनी $2.1 अरब डॉलर की योजना बना रही है। दरअसल, बोर्ड ने कंपनी की सब्सिडरी TSHP सिंगापुर में $2.11 अरब डॉलर यानी ₹17460.50 करोड़ फंड के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और Tata Steel UK की रिस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट को पूरा करने में किया जाएगा।
मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि Tata Steel का कंसोलिडेटेड एबिटा अनुमान से बेहतर है। घरेलू और विदेशी कारोबार का प्रदर्शन भी अनुमान से अच्छा है। Tata Steel स्टील पर मॉर्गन स्टेनली ने इक्वल वेट रेटिंग के साथ ₹135 का टारगेट दिया है।
Also read:- Asian Paints के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी: मिलेगा 2800% का बंपर डिविडेंड!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।