Paytm के Share पर Macquarie की एक बड़ी रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट की आने के बाद से यह उम्मीद पैदा हो गई है की क्या Paytm Share आनेवाले दिनों में तूफानी रफ़्तार से दौर लगाते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए इसके बारे में बिस्तार से जानते है:-
8 फरवरी बुधवार को देखा जाए तो PAYTM की Share में एक बड़ी रैली देखने को मिली है, लगभग 15.53 पतिशत की ग्रोथ के साथ 680 रूपया तक जाते हुवे देखने को मिली हैं। पिछले 5 दिनों की शेयर की उछाल को देखे तो लगभग 28.63 पतिशत की रिटर्न अपने इन्वेस्टर को जबरदस्त कमाई करके दिया हैं।
PAYTM Share पर बड़ी उछाल की वजह-
पहली वजह:- कंपनी के दिसम्बर तिमाही रिजल्ट को देखा जाए तो काफी बढ़िया रिजल्ट पेश करते हुवे नजर आया है, Paytm के Net Loss कम होकर 392 करोड़ रूपया तक आ गया है, जिस वजह से इन्वेस्टर का कंपनी के ऊपर भरोसा बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दूसरी वजह:- Macquarie Research की एक रिपोर्ट में PAYTM को डबल अपग्रेड दिया गया है, कंपनी के बेहतर तिमाही रिजल्ट को देखते हुवे कंपनी ने इस रिपोर्ट को दिया हैं।
आपको बता दे की Paytm ने सितम्बर में 2023 तिमाही में कंपनी के इस टारगेट तक पहुचने का अनुमान किया था, लेकिन ये टारगेट को कंपनी दिसम्बर 2022 की तिमाही में ही हासिल करते हुवे नजर आया हैं।
Macquarie ने Paytm की बेहतर पदर्शन को देखते हुवे Underperform रेटिंग से Outperform की रेटिंग देते हुवे नजर आया है और इसके साथ ही टारगेट को 450 से बढ़ाकर 800 रूपया कर दिया हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |