पेंट सेक्टर में देश की सबसे बड़ा कंपनी Asian Paints के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबर आया हैं। हालही में Asian Paints के मैनेजमेंट ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा करते हुवे देखने को मिला है, इसके बाद से शेयर के अन्दर काफी अच्छी पॉजिटिव माहौल बनता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
Asian Paints Share में मिलेगा डिविडेंड
Asian Paints के शेयरहोल्डर के लिए बहुत ही अच्छी खबर है, हाल ही में Asian Paints ने 2800% का बंपर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। Asian Paints के बोर्ड ने हाल ही में निवेशकों के लिए ₹1 फेस वैल्यू के शेयरों पर 28.5% का डिविडेंड घोषित किया, जो करीब 2800% का डिविडेंड बैठता है। कंपनी ने 11 जून को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया है।
Asian Paints के बिज़नस
Asian Paints को देश की सबसे बड़ी होम डेकोर कंपनी माना जाता है। कंपनी वॉल पेंट, वॉल कवरिंग, वॉटरप्रूफिंग, टेक्सचर पेंटिंग, वॉल स्टिकर्स जैसे कामकाज में डील करती है। Asian Paints की देश के संगठित पेंट बाजार में 55% से अधिक की हिस्सेदारी है।
दिलचस्प बात यह है कि देश की दूसरी बड़ी पेंट कंपनियों की घरेलू बाजार में सिर्फ 19% हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि एशियन पेंट्स अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में 200% अधिक मार्केट शेयर के साथ काम कर रही है।
Asian Paints की तिमाही नतीजें
Asian Paints ने हाल ही में मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजों की भी घोषणा की। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में Asian Paints का रेवेन्यू ₹8701 करोड़ रहा, जिसमें साल दर साल के आधार पर 0.56% की कमी आई है।
पेंट कारोबार की दिग्गज कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी ₹1878 करोड़ रहा, जो साल दर साल आधार पर 4.66% की कमजोरी दिखा रहा है। लेकिन टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर 1.21% बढ़ गया और यह ₹1250 करोड़ को पार कर गया है।
Asian Paints Share में रिटर्न
Asian Paints Share ने लम्बे समय के अन्दर शानदार रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल भी किया है। पिछले 5 सालों की रिटर्न को देखे तो इस शेयर ने निवेशकों को करिव 100 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया है। वही अभी तक की रिटर्न को देखे तो लगभग 24,000 पतिशत से भी ज्यादा दिखाई देती है, जोकि बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देखने को मिलता हैं।
Also read:- JSW Steel: स्टॉक में 30% उछाल के बाद भी, एक्सपर्ट का मानना है कि रैली अभी खत्म नहीं हुई!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।