फिलहाल भारतीय शेयर बाज़ार का हाल की बात करें तो बुल्स और बियर्स के बीच बाजार पर पकड़ बनाने की लड़ाई जारी है। और बेंचमार्क इंडेक्स का ट्रेंड ना तो बहुत बुलिश नजर आ रहा है और ना ही बहुत बेयरिश नजर आ रहा हैं।
एक्सपर्ट का कहना है की बाज़ार 22000 से 22550 के स्तर के बीच बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है। आइए बाज़ार की इस माहौल में कौन से स्टॉक में उछाल देखने को मिल सकता हैं।
इन तीन स्टॉक पर होगी कमाई
बाज़ार की इस उतार – चढ़ाव के माहौल में एक्सपर्ट ने तीन स्टॉक्स भी बताए जिन पर दाव लगाकर निवेशक शॉर्ट टर्म में बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक छोटी अवधि में इन तीन स्टॉक में लगभग 10 से 12 पतिशत तक रिटर्न आसानी से कमाई कर सकते हो। आइए जानते है इन स्टॉक की टारगेट प्राइस के बारे में:-
1. Avenue Supermarts Share:-
पहला है Avenue Supermarts, एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में टारगेट प्राइस 5200 रूपया तक जाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं। यह शेयर हायर हाई और लोअर लो का स्ट्रक्चर बना रहा है, जो लगातार तेजी का संकेत दे रहा है।
फिलहाल यह शेयर अपने 20 दिनों के शॉर्ट टर्म और 50 दिनों के मीडियम टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो बताता है कि बुलस गैंग की स्टॉक पर पकड़ काफी मजबूत है।
2. Bharti Airtel Share:-
दूसरा है Bharti Airtel, इसमें भी एक्सपर्ट ने छोटी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दिया हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आनेवाले दिनों के अन्दर Bharti Airtel Share में टारगेट प्राइस 1400 रूपया के आसपास दिखाने की उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
एक्सपर्ट के अनुसार 1300 से ऊपर का संभावित ब्रेकआउट इस शेयर में ट्रेडर्स की दिलचस्पी को और बढ़ा सकता है, इस टेक्निकल स्ट्रक्चर को देखते हुए इस शेयर को ₹1 285 के आसपास एक्सपर्ट ने खरीदने की सलाह दिया है।
3. NLC India Share:-
तीसरा स्टॉक है NLC India, जिसमें एक्सपर्ट ने खरीदारी करने की सलाह है। NLC India Share के लिए टारगेट प्राइस में एक नए सिरे से मूवमेंट दिख रहा है और एक बड़े टाइम फ्रेम पर यह मजबूत बेस बना रहा है। साथ ही स्टॉक का भाव 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसमें मजबूती की ओर इशारा करता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक NLC India Share में बहुत ही जल्द 250 रूपया का टारगेट देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
Also read:- क्या बाज़ार में अगले कुछ समय में गिरावट की संभावना है? जानिए एक्सपर्ट की राय!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।