भारत में देखे तो पिछले कुछ समय से स्मॉल कैप शेयर्स का काफी ज्यादा बोलबाला है। कुछ ऐसे स्मॉल कैप शेयर्स हैं जिन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2024 में अपने निवेशकों को 100 पतिशत से अधिक का मल्टी बैगर रिटर्न दिया है।
FIIs और Mutual Fund की खरीदारी
बाजार को लेकर आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक देखे, फाइनेंशियल ईयर 2024 में काफी सारे ऐसे स्मॉल शेयर्स रहे, जिनमें FIIs और Mutual Fund ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है। इन बड़े निवेशकों ने काफी सारे ऐसे कंपनीयों में अपना होल्डिंग बढ़ाया है, जिससे शेयर प्राइस में काफी अच्छी उछाल देखा गया हैं।
आनेवाले सालों में भी देखे तो FIIs और Mutual Fund ने जिस कंपनीयों में अपना होल्डिंग बढ़ाया है, उसमे देखे तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है जिसका फ़ायदा शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न के रूप में मिलते हुवे नजर आएंगे।
1. Dixon Technologies Share:-
पिछले पिछले एक साल में Dixon Technologies Share ने अपने निवेशकों को 185 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर अंत के बाद इसमें देखे तो FIIs की कुल होल्डिंग 17 फीदी पर है, वहीं म्यूचुअल फंड 16 पतिशत तक हिस्सेदारी हैं।
2. Electronics Mart India Share:-
पिछले एक साल में Electronics Mart India Share ने अपने निवेशकों को 167 पतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने मार्च क्वार्टर अंत होने के बाद FIIs की कुल हिस्सेदारी 5 पतिशत और म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी करीब 15 पतिशत तक दर्ज की है।
3. Welspun Corp Share:-
Welspun Corp स्टॉक ने एक साल में अपने निवेशकों को करिव 160 पतिशत का रिटर्न बनाके दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2024 समाप्त होने के बाद FIIs की कुल होल्डिंग इसमें बढ़कर 10 पतिशत हो चुकी है, वहीं म्यूचुअल फण्ड की होल्डिंग 6 पतिशत तक पहुंच चुकी है।
4. Bharat Bijlee Share:-
Bharat Bijlee स्टॉक ने भी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 135 पतिशत का मुनाफा कमा कर दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2024 खत्म होने के बाद भारत बिजली कंपनी में FIIs की कुल होल्डिंग 2 पतिशत से अधिक है, वहीं म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 5 पतिशत से अधिक है।
5. HEG Share:-
एक साल में HEG Share ने भी अपने निवेशकों को 129 पतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। इस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 अंत के बाद FIIs की कुल होल्डिंग बढ़कर 6 पतिशत हो गई है और म्यूचुअल फंड की होल्डिंग बढ़कर 6 पतिशत तक पहुंच चुकी है।
6. Star Cement Share:-
Star Cement के स्टॉक ने भी पिछले एक साल में 105 पतिशत का बढ़िया मुनाफा बना कर दिया है। इस कंपनी ने भी फाइनेंशियल ईयर 2024 के अंत के बाद FIIs की होल्डिंग बढ़कर 1 पतिशत पर पहुंच चुकी है, वहीं म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 6 फीदी तक दर्ज हो चुकी है।
Also read:- Inox Wind Share: बोनस शेयर के साथ आया बड़ा आर्डर, शेयरों में मजबूती का संकेत!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।