पिछले कुछ दिनों से देखे तो शेयर बाजार में बुलिश ट्रेंड कमजोर होता जा रहा है। निफ्टी इंडेक्स अपने 21 दिनों के ईएएमए से नीचे गिर गया है। इसी गिरावट के माहौल में एक्सपर्ट ने दो स्टॉक पर काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रही है। आइए जानते है इन स्टॉक के बारे में:-
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे दो शेयर्स
Saregama India:- एक्सपर्ट की सुझाई हुवे पहला स्टॉक है Saregama India, जिसमें एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों को 13 पतिशत तक रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। एक्सपर्ट ने इस शेयर में मौका देखकर खरीदारी करने की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 460 रूपया पर रखते हुवे देखने को मिला हैं।
Saregama India के शेयर ने वीकली चार्ट पर एक मजबूत बेस बनाया है। हालिया गिरावट के दौरान इस स्टॉक में तेजी से खरीदारी देखी गई है, जिस वजह से इसमें अच्छी मौका बनता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
Samvardhana Motherson:- दूसरा स्टॉक जिसपर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश दिखाई दे रहा है इसका नाम Samvardhana Motherson, इस शेयर में एक्सपर्ट ने छोटी अवधि के लिए निवेश की सलाह दिया है।
इसके लिए टारगेट प्राइस 140 रखते हुवे नजर आया है, अगले कुछ हफ्तों में ये शेयर शेयरहोल्डर को 13 पतिशत तक की बेहतरीन रिटर्न देने की पूरी उम्मीद है। Samvardhana Motherson के स्टॉक ने डेली चार्ट पर भी एक मजबूत ब्रेकआउट दिखाया है। साथ ही वॉल्यूम में तेज उछाल आया है जो बताता है कि स्टॉक को खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है।
बाज़ार का सपोर्ट और रेसिस्टेंट
निफ्टी को यहां से अब 21930 से 22030 के स्तर पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट मिल सकता है। पिछली बार इन्हीं स्तर पर कंसोलिडेशन देखा गया था, अगर निफ्टी 21930 के स्तर को बचाने में फेल रहता है तो बाजार में पैनिक सेलिंग देखने को मिल सकती है। वहीं ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 22400 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है।
Also read:- Bandhan Bank Share गिरावट: निवेशकों के लिए खुशखबरी या खतरा? जानिए एक्सपर्टों की राय!
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।