स्टॉक मार्केट में लिस्टेड तेजी से ग्रोथ दिखानेवाला एनर्जी सेक्टर की कंपनी KPI Green Energy के शेयरों में पिछले कुछ समय के अन्दर बहुत ही अच्छी उछाल देखा जा रहा है। पिछले 5 दिनों के अंदर शेयर ने करिव अपने निवेशकों को 26 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया हैं। आज यानि 20 फरवरी को भी KPI Green Energy के शेयरों ने लगभग 1.70 पतिशत की बहुत ही अच्छी उछाल दिखाने में कामियाब हुआ हैं।
बोनस शेयर की घोषणा
KPI Green Energy Share का 52 हफ्तों का हाई को देखे तो 1626 रूपया देखने को मिलता है, अभी कंपनी के शेयर प्राइस 1570 रूपए के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, जोकि आल टाइम हाई प्राइस के आसपास ही हैं।
कम समय के अन्दर इस उछाल के पीछे एक मुख्य कारण है कि कंपनी ने अपने निवेशकों को 1:2 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसके कारण शेयरों में बहुत ही कम समय के अन्दर ही अच्छी उछाल देखने को मिला है।
16 फरवरी को, KPI Green Energy ने जानकारी देते हुवे बताया कि निवेशकों को दो इक्विटी शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। इसके साथ ही, निदेशक मंडल ने भी 2 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों की अनुमति दी है, और प्रत्येक शेयर की मूल्य 10 रुपए है।
कंपनी को मिला बड़ी आर्डर
इसके अलावा, बताया गया है कि KPI Green Energy की पूर्ण मालिकाना हक वाली KPIG Energia प्राइवेट लिमिटेड को बीते शुक्रवार को 1.5 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट का आदेश मिला है, जिसे वित्त वर्ष 2024–25 में पूरा किया जाएगा। इस ऑर्डर के मिलने का भी एक मुख्य कारण है कि KPI Green Energy Share में कम समय के अन्दर बहुत ही अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
KPI Green Energy Share की रिटर्न
पिछले एक महीनों में KPI Green Energy Share की रिटर्न के बारे में बात करें तो लगभग 60 पतिशत के आसपास देखने को मिलता है जोकि बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कहा जा सकता हैं. वही पिछले 1 सालों में भी देखे तो लगभग 440 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है। कंपनी को जिस तरह से लगातार एक के बाद एक बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस के अन्दर अच्छी ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस में भी बेहतरीन उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-