पिछले कुछ समय से देखा जाए तो रेलवे शेयरों में काफी बड़ी उछाल दिख रहा है, आज हम आपको रेलवे सेक्टर से जुड़ा हुआ एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे में बात करेंगे जो निवेशकों को बहुत ही कम समय के अन्दर ही बेहतरीन रिटर्न बनाके देने में कामियाब हुआ हैं। आइए कंपनी के बारे में बिस्तार से जानते है:-
हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे है इसका नाम है RVNLहै, जो भारतीय रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सभी प्रोजेक्ट का काम कंपनी ही करती हैं, जिसमे भारतीय रेलवे की New Lines Development, Doubling, Gauge conversion, Railway electrification, Metro Project, Workshops जैसे बहुत सारे और भी अलग अलग रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट का काम RVNL ही सुरु से लेके अंत तक पूरा करती हैं।
हालही में खबर निकलकर आ रही है की RVNL को जॉइंट वेंचर के तहत कोलकाता, रांची, और वाराणसी में ग्रीन फील्ड सिक्स नॅशनल हाईवे पर काम करने का मौका मिला है। इस आर्डर मिलने की खबर जबसे आया है इसके बाद से कंपनी के शेयर में बड़ी उछाल देखने को मिला है। RVNL की इस जॉइंट वेंचर में लगभग 49% हिस्सेदारी है, और जानकारों के अनुसार इस प्रोजेक्ट की मूल्यवर्धन 1271.98 करोड़ रुपये है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को धनवान बना दिया है, और रेलवे सेक्टर के RVNL शेयर में भी ऐसा ही हुआ है। इन शेयरों में हाल के दिनों में तेजी की बड़ी रफ्तार दिखाई गई है, और पिछले एक वर्ष में इस RVNL Share ने करीव अपने निवेशकों 400 पतिशत के आसपास रिटर्न बनाके दिया है।
एक्सपर्ट के मुताबिक जैसे जैसे रेलवे सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए सरकार हर साल अच्छी मात्रा मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर RVNL को और भी बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आनेवाला है, जिसके चलते कंपनी के बिज़नस के अन्दर एक बड़ी ग्रोथ होता जरुर नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
- कंपनी ने दिलाया निवेशकों को बड़ा सरप्राइज, अब शेयर को किया स्प्लिट, जानिए इस मल्टीबैगर शेयर की कहानी
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |