कोई कंपनी अगर डिविडेंड पेमेंट करता है तो शेयरहोल्डर के लिए ये बहुत ही खुसखबर की तरह होता है। आज हम आपको बतानेवाले है इस हफ्ते डिविडेंड देनेवाली 5 ऐसे बेहतरीन शेयरों के बारे में जो आपको बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में देनेवाली हैं। आइए इन शेयरों के बारे में बिस्तार से बात करते है:-
इस हफ्ते इन 5 शेयर देंगे शेयरहोल्डर बहुत ही अच्छी डिविडेंड
सबसे पहला स्टॉक है Rites Share जो बोर्ड ने 7 अगस्त को अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड देने के लिए Ex Dividend Date तय किया हैं। हालही में कंपनी के बोर्ड ने 3।75 रूपया प्रति शेयर पर डिविडेंड देने की घोषणा करते हुवे देखने को मिला हैं।
दूसरा स्टॉक है Castrol India Share जिसमें 8 अगस्त को Ex Dividend Date बोर्ड ने निवेशकों को डिविडेंड देने के लिए तय करते हुवे नजर आया हैं। इस कंपनी के शेयर की डिविडेंड अमाउंट की बात करें तो 3 रूपया प्रति शेयर रखते हुवे नजर आया हैं।
तीसरे नंबर की स्टॉक है Westlife Foodworld Share जिसपर कंपनी के बोर्ड ने 8 अगस्त को अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड देने के लिए Ex Dividend Date का निर्धारित किया हैं। Westlife Foodworld Share की शेयरहोल्डर को प्रति शेयर 3।45 रूपया का डिविडेंड मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
पॉवर सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी Power Grid ने भी अपने शेयरहोल्डर को इसी हफ्ते 8 अगस्त को Ex Dividend Date में डिविडेंड देने की घोषणा करते हुवे नजर आया हैं। इस कंपनी के शेयरहोल्डर को 4।75 रूपया का प्रति शेयर डिविडेंड मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा और एक कंपनी ICICI Bank भी अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंड देने के लिए 8 अगस्त को Ex Dividend Date का तय करते हुवे नजर आया हैं। और साथ ही बैंक अपने शेयरहोल्डर को 8 रूपया प्रति शेयर डिविडेंड देते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |