Sprayking Agro Equipment उन शेयर की कैटेगरी में आता है जिसने पिछले एक वर्ष में इन्वेस्टर को मल्टीबैगर रिटर्न्स दिए है। Sprayking Agro Equipment ने 16 मार्च 2023 को अपने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर्स जारी करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने ऐलान किया है कि इस कंपनी के योग्य शेयरहोल्डर्स को 3:2 के रेश्यो में बोनस जारी किया जाएगा। अगर सरल भाषा में बात करे तो अगर आपके पास Sprayking Agro Equipment के 3 शेयर है तो आपको बोनस के तौर पर 2 शेयर और प्रदान किया जाएगा।
1 साल में 260% प्रतिशत से अधिक का रिटर्न्स
Spray King Equipment की बात करे तो यह शेयर कल 5 प्रतिशत की अपनी अपर सर्किट सीमा को छू कर बंद हुआ है। पिछले एक साल की बात करे तो कंपनी के शेयर में 61.29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वही इस साल की शुरूवात से देखा जाए तो Spray King Equipment 144.45 प्रतिशत तक रिटर्न प्रदान कर सकती है। वही पिछले एक साल की बात करे तो कंपनी ने 262.98 प्रतिशत की भर्ती पर तेजी दिखाई है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
क्या होता है बोनस शेयर
बोनस शेयर यह होते है जो कंपनी के शेयर होल्डर को इंसेंटिव के तौर पर जमा करती है। इसे ही बोनस शेयर कहा जाता है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्स का कहना है कि अभी हम आपको कुछ समय रुकने के लिए कहेंगे और इस शेयर के प्राइस के चार्ट को ठीक ढंग से स्टडी करने का सुझाव देंगे। अभी हम हाल ही में इस शेयर्स पर इन्वेस्टमेट करने का कोई सुझाव नही दे सकते है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |