Mahanagar Gas जल्द ही Unison Enviro का अधिकरण करेगी। Mahanagar Gas ने Unison Enviro की 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेने के लिए 531 करोड़ रुपए की डील प्राप्त की है। Mahanagar Gas कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। इस Mahanagar Gas के शेयर में आज एक्शन नजर आ रहा है। इस हफ्ते Mahanagar Gas, Nykaa, GAIL, ONGC, Indian Oil और reliance पर ब्रोकरेज फर्म ने दावा लगाया हैं।
क्या है एक्सपर्ट की राय:-
● MGL Share पर राय
ब्रोकरेज फर्म ने MGL पर खरीदारी की रेटिंग दी है। MGL के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1030 रुपए के टारगेट को टारगेट को तय किया है। साथ ही साथ MGL ने Unison Enviro को पूरी तरह से खरीदने की भी चाह दिखाई है। जिसके कारण ब्रोकरेज फर्म ने MGL पर पॉजिटिव रेटिंग दी है।
● Nykaa Share पर राय
ब्रॉकरेज फर्म Nykaa पर शेयर ने अंडर परफॉर्मर की रेटिंग दी है। Nykaa पर कंपनी ने 115 रुपए के टारगेट प्राइस को सेट किया है। ऐसे देखा जाए तो इस समय ब्यूटी प्रोडक्ट के मार्केट को लेकर चिंताएं है। Nykaa के EPS growth को लेकर भी चिंता का माहौल है।
● GAIL Share पर राय
GAIL पर ब्रोकरेज फर्म ने होल्ड करने की रेटिंग दी है। GAIL के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 90 रुपए का शेयर प्राइस टारगेट तय किया हैं। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि GAIL का EBITDA 15 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।
● ONGC Share पर राय
ब्रोकरेज फर्म ने ONGC पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ONGC ने 225 रुपए पर टारगेट प्राइस सेट किया है। यह कंपनी इंडियन स्टॉक मार्केट की वन ऑफ द मोस्ट प्रॉफिट मार्जिन रखने वाली कंपनी में से है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
● Oil India Share पर राय
ऑयल इंडिया पर भी ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस ऑयल इंडिया का शेयर प्राइस 300 रुपए के टारगेट प्राइस पर सेट किया है।
● Reliance share पर राय
ब्रोकरेज फर्म ने रिलायंस पर भी खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस रिलायंस ग्रुप के शेयर का प्राइस 2970 रुपए तय किया है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |