फार्मा सेक्टर में मौजूद वन ऑफ द सक्सेसफुल कंपनी Vivanza Biosciences ने हाल ही में अपने शेयर को 1:10 के रेश्यो में बांटने का ऐलान किया है। जब कोई कंपनी अपने शेयर को बांट देती है तो उसे ही Stock Split कहा जाता है। 4 मार्च को vivanza Biosciences के डायरेक्टर ने इस बात का ऐलान किया है। Vivanza Bioscience ने शेयर को 1:10 के रेश्यो में बांटने के लिए 24 मार्च को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है।
स्टॉक स्पलिट क्या है?
स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है शेयर का विभाजन। आमतौर पर जब शेयर के दाम काफी अधिक हो जाती है। जिसके बाद कंपनी छोटे इन्वेस्टर को अपने तरफ अट्रैक्ट करने के लिए शेयर को कई हिस्से में बांट देती है। इससे शेयर प्राइस की कीमत बढ़ जाती है। साथ ही साथ कंपनी के कुल शेयरों की संख्या काफी हद तक बढ़ जाती है।
क्या है एक्सपर्ट का मानना ?
एक्सपर्ट का कहना है कि Vivanza Biosciences के स्टॉक का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रहा है। जिसके कारण यह एक मल्टी बैगर स्टॉक के समूह में आता है। पीछे तीन साल के Vivanza Biosciences के स्टॉक प्राइस से रिटर्न की बात करे तो इस स्टॉक ने 1000 % तक अपना स्टॉक प्राइस बढ़ाया है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
कैसा है पिछला रिपोर्ट्स
हाल ही में जारी हुए Vivanza Biosciences के स्टॉक्स ने दिसंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 281 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। वही कंपनी के प्रॉफिट की बात करे तो यह 46 लाख तक पहुंच गया है। वही लॉस की बात करे तो इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 5 लाख तक का घाटा प्राप्त प्राप्त किया है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |