Bharti Airtel के दिसम्बर तिमाही के रिजल्ट आने के बाद से देखा जाए तो Share के बहुत सारे ब्रोकरेज हाउस ने भी अपना टारगेट रखते हुवे नजर आया हैं। आइए कंपनी के रिजल्ट और ब्रोकरेज की टारगेट पर नजर डालते हैं:-
Bharti Airtel के मुनाफे की बात करे तो दिसम्बर तिमाही में 26 पतिशत की गिरावट देखने को मिला है, यानि कंपनी का मुनाफा 2145 करोड़ से घटकर 1588 करोड़ तक पहुचते हुवे नजर आया हैं।
कंपनी के Revenue पर नजर डाले तो 3.7 पतिशत बढ़ते हुवे देखने को मिला है, जिसमे आय 34527 करोड़ रुपए से बढ़कर 35804 करोड़ रूपया हो गया हैं।
Bharti Airtel के कामकाजी मुनाफे में भी देखा जाए तो गिरावट दर्ज की गई है, कंपनी का कामकाजी मुनाफा 18453 करोड़ रूपया से गिरकर 17594 करोड़ तक पहुचते हुवे नजर आया हैं।
साथ ही Bharti Airtel का मार्जिन देखे तो 51 पतिशत से बढ़कर 51.5 पत्तिशत हो गया हैं. कंपनी के ARPU (Average Revenue Per User) में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है, जिसमे ARPU 190 रूपया से बढ़कर 193 रूपया हो गई हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Bharti Airtel Share के ऊपर ब्रोकरेज हाउस का टारगेट:-
Morgan Stanley ने Bharti Airtel के Share को Overweight की केटेगरी में रखा हुआ है, इनके मुताबिक 860 रूपया की टारगेट आनेवाले दिनों के अन्दर दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। Morgan Stanley को कंपनी के कामकाजी मुनाफा अच्छी दिख रहा है और साथ ही Capex में भी मजबूती देखने को मिल रहा हैं।
JP Morgan ने Bharti Airtel के Share को Underweight की केटेगरी में रखा है, इसके मुताबिक शेयर का टारगेट प्राइस 700 रूपया होना चाहिए. इसके पीछे JP Morgan का मानना है की ARPU में थोड़ी कमी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से यह ब्रोकरेज हाउस शेयर प्राइस में आनेवाले दिनों में थोड़ी बहुत गिरावट दिखाने की उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |