Hindenburg research के बाद से देखा जाए तो Adani Group की सभी कंपनीयों के शेयर में लगातर गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है, उसी के साथ ही Adani Power Share में भी लगातर Lower Circuit देखने को मिल रहा हैं। निवेशकों के मन में ये सवाल अभी जरुर आ रहा है की क्या Adani Power Share का प्राइस 100 रूपया तक जा सकता है, इसके बारे में आइए बिस्तार से जानते है:-
हर साल देखा जाए तो पॉवर सेक्टर में Adani Power का पकड़ काफी मजबूती के साथ बर्होतोरी होते देखने को मिल रहा है। लगातर एक के बाद एक नए योजना पर मैनेजमेंट काफी तेजी से काम करने के चलते बिज़नस में एक बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।
Adani Power के फाइनेंसियल पर भी नजर डाले तो धीरे धीरे पदर्शन सुधरता हुआ नजर आ रहा है, हालाकि कंपनी के पिछले 5 सालों के Compounding Sales ग्रोथ की बात करे तो 4 पतिशत की रही है, पिछले 5 सालों की Compounding Profit Growth Rate देखे तो 34 पतिशत रही हैं।
साथ ही Adani Power के profit Growth को देखे तो मार्च 2021 से कंपनी प्रॉफिट में आया है, और तभी से लगातर कंपनी के ग्रोथ बरकारार रहते हुवे नजर आया है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Adani Power Share क्या 100 रूपया पर आएगा?
Adani Power के Valuation पर नजर डाले तो Share की PE Ratio अभी 6.25 के आसपास देखने को मिल रहा है और Industry PE देखे तो 20.4 है, जोकि इससे भी कम में कंपनी के शेयर प्राइस अभी ट्रेड होते अभी देखने को मिल रहा हैं। वैल्यूएशन के हिसाव से देखा जाए तो कंपनी का शेयर बहुत ही अच्छी मिल रहा है जिस वजह से आनेवाले दिनों में कंपनी के अन्दर अच्छी उछाल की जरुर उम्मीद किया जा सकता हैं।
Technical Parameter पर नजर डाले तो Adani Power Share Price में 135 का एक अहम सपोर्ट देखने को मिल रहा है, अगर इससे नीचे जाता हुआ नजर आए तो तभी आपको कंपनी का शेयर प्राइस 100 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |