पिछले कुछ हफ्तों से शेयर बाजार को देखा जाए तो डाउनटर्न का माहौल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कई मुख्य कंपनियों के शेयरों में काफी अच्छी गिरावट दिखाते हुवे नजर आया है। हालांकि, आज हम जिस कंपनी के बारे में बताने जा रहे है इसने अपने आर्डर बुक की मजबूती के कारण इस गिरावट के बावजूद शेयर प्राइस स्थिर रही हैं, कोई भी बड़ी गिरावट दिखाते हुवे नजर नहीं आया हैं।
आज हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे है इसका नाम Sterling and Wilson जिसको हालही में काफी बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आया हैं. Sterling and Wilson को इस साल अब तक तीन बड़े आर्डर मिलते हुवे नजर आया हैं। हालही में कंपनी को सबसे बड़ा आर्डर NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से मिला है, जिसका कुल मौलिक मूल्य ₹1,535 करोड़ है।
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |
इस आर्डर में Sterling and Wilson को गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में 300 मेगावाट की EPC परियोजना पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे कंपनी को अगले तीन सालों के अन्दर पूरा करना है।
वित्त वर्ष 2023 में देखे तो Sterling and Wilson को कई अन्य बड़े आर्डर भी मिले हैं, जिससे इसका कुल आर्डर बुक लगभग ₹3,100 करोड़ तक पहुंच गया है। और उम्मीद जताई जा रही है की आनेवाले समय के अन्दर कंपनी को बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े आर्डर मिलते हुवे नजर आनेवाला है, जिसका फ़ायदा कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ के ऊपर जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
अब तब देखा जाए तो Sterling and Wilson Share ने भी अपने निवेशकों को काफी अच्छी रिटर्न बनाके दिया है. पिछले 6 महीनों के अन्दर शेयर ने करीव अपने निवेशकों को लगभग 23 पतिशत से ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 359 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।
अन्य पढ़े:-
Join Our WhatsApp Group | यहाँ पर क्लिक करें |