अगर आप शॉर्ट टर्म में भारतीय शेयर बाजार में निवेश करके अच्छी रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो आज हम बताने वाले हैं एक्सपर्ट की सुझाई हुवे ऐसे ही शानदार स्टॉक जो आपको बहुत ही कम समय में एक बहुत ही अच्छी रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता है। आइए उन स्टॉक के बारे में विस्तार से बात करते हैं:-
एक्सपर्ट की सुझाई हुवे बेहतरीन स्टॉक:-
सबसे पहला स्टॉक की बात करें तो डिफेन्स सेक्टर से जुड़ा हुआ Hindustan Aeronautics Share के ऊपर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रही हैं। अभी के समय देखे तो इसका शेयर प्राइस 3076 रूपया पर ट्रेड होते देखने को मिल रहा है और एक्सपर्ट इसका टारगेट प्राइस 3400 रूपया रखते हुवे नजर आया हैं।
शॉर्ट टर्म के अन्दर Hindustan Aeronautics Share में लगभग 13% की बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
दूसरी नंबर की कंपनी की बात करें तो Cera Sanitaryware Ltd जोकि sanitaryware, bath accessories, kitchen sinks जैसी काफी सारे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ हैं। लंबे समय में कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो अपने बेहतरीन बिज़नस ग्रोथ के बदलत शेयरहोल्डर को मल्टीबैगेर रिटर्न कमाई करके देने में कामियाब हुआ हैं।
अभी के समय देखा जाए तो Cera Sanitaryware Share लगभग 7358 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट उम्मीद कर रही है की बहुत ही जल्द कंपनी के शेयर प्राइस लगभग 7600 रूपया का टारगेट दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
एक्सपर्ट की तीसरी नंबर की पसंदीदा शेयर की बात करें तो Suprajit Engineering कंपनी मुख्य रूप ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए मैकेनिकल केबल की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस से कंपनी जुड़ा हुआ हैं। पूरी दुनियाभर में कंपनी के लगातर बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे एक्सपर्ट बिज़नस में बेहतरीन ग्रोथ की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।
Suprajit Engineering Share की अभी के प्राइस पर नजर डाले तो लगभग 400 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह कंपनी के शेयर बहुत ही जल्द 450 रूपया का टारगेट आसानी के साथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
Also read:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |