InduSind Bank ने हाल ही में सुमंत कथपालिया को MD और CEO बनाने की मंजूरी दे दी है। जिसके कारण सुमंत कथपालिया आने वाले दो वर्षो तक InduSind Bank के MD और CEO बने रहेंगे। आज सुबह जब बाजार खुल तब InduSind Bank का स्टॉक 6.04 प्रतिशत से गिरकर 1075.70 रुपए के शेयर प्राइस पर पहुंच गया है।
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
CITI की राय
CITI ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने InduSind Bank का शेयर प्राइस 1420 तय किया है। उनका कहना है कि अभी IndusInd Bank में किसी भी तरह का कोई उतार चढ़ाव देखने को नही मिलेगा। जिसके चलते यह स्टेबल रहने की उम्मीद है।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
JP Morgan की राय
JP Morgan ब्रोकरेज फर्म की बात करे तो उन्होंने IndusInd Bank के शेयर्स को ओवर वैल्यू की रेटिंग दी है। उन्होंने InduSind Bank का शेयर प्राइस 1060 रुपए तय किया है। JP Morgan का कहना है कि CEO और MD के पद पर सुमंत कथपालिया को केवल दो वर्षो के लिए नियुक्त किया हैं जिसके कारण से InduSind Bank के शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड किया है।
MS की राय
MS ब्रोकरेज फर्म ने IndusInd Bank के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी हैं। MS ब्रोकरेज ने IndusInd Bank शेयर का टारगेट 1525 रुपए पर तय किया है। MS ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि CEO को कम समय के लिए एक्सटेंशन देने की वजह न पता होना IndusInd Bank के शेयर के लिए गलत साबित हो सकता है।
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |