इन 2 स्मालकैप स्टॉक में FIIs ने बढ़ाया अपने हिस्सेदारी, क्या खरीदारी करना सही है

मार्किट की इस गिरावट की माहौल में देखा जाए तो धीरे धीरे FIIs ने कुछ ऐसे स्मालकैप केटेगरी के स्टॉक में इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते हुवे देखने को मिल  रही है, जिसकी वजह से धीरे धीरे देखा जाए तो कुछ स्मालकैप केटेगरी के स्टॉक में बहुत ही बढ़िया रैली देखने को मिल रहा हैं।

आज हम ऐसे ही 2 स्टॉक के बारे में बात करेंगे जो  स्मालकैप केटेगरी का स्टॉक होने के ही इन स्टॉक में लगातर FIIs ने अपने हिस्सेदारी बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है। आइए इन 2 स्टॉक के बारे में बात करते है:-

इन 2 स्मालकैप स्टॉक में FIIs ने बढ़ाया अपने हिस्सेदारी

Marksans Pharma Ltd:- पहली कंपनी की बात करें तो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी Marksans Pharma के Share में देखा जाए तो FIIs ने पिछले कुछ समय में लगातर अपने हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में देखा जाए तो Marksans Pharma का काफी बड़ा नाम है, कंपनी के पास देखा जाए तो काफी सारे ऐसे डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है जिसकी मदद से कंपनी ने काफी अच्छी मार्केट शेयर पर अपना मजबूत पकड़ बनाते हुए देखने को मिला हैं।

कंपनी के अभी शेयर प्राइस की बात करें तो लगभग ₹67 के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, उम्मीद है आने वाले दिनों में जैसे-जैसे FIIs की खरीदारी बढ़ते जाएंगे उसी अनुसार कंपनी के शेयर  प्राइस में भी जरूर  बढ़त होता नजर आने वाला है।

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

LT Foods Ltd:-  दूसरी कंपनी की बात करें तो फूड इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ कंपनी LT Foods के Share में FIIs ने अपना होल्डिंग को धीरे धीरे काफी अच्छी तरह से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। मुख्य रूप से देखा जाए तो कंपनी ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड  बासमती राइस की  मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग और साथ ही मार्केटिंग में देखने को मिलता हैं।

फूड इंडस्ट्री मैं अपने आपको एक लीडिंग कंपनी के रूप में स्थापित करने के लिए कंपनी ने काफी अच्छी तेजी के साथ अपने डिसटीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर तेजी से काम करता हुआ देखने को मिल रहा है इससे जरूर आने वाले दिनों में कंपनी को इसका फ़ायदा जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

LT Foods की अभी Share Price की बात करे तो लगभग 95 रुपया के आसपास के होते देखने को मिल रहा है,  आने वाले दिनों में जैसे  जैसे FIIs की  खरीदारी बढ़ते जाएंगे उसके अनुसार कंपनी के शेयर प्राइस में भी बहुत होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our Telegram Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

Exit mobile version