Reliance Capital Share जो साल 2008 के समय पर 750 से ज्यादा रुपए पर ट्रेड हुआ करता था, लेकिन आज के समय देखा जाए तो कंपनी का शेयर प्राइस 10 रूपया के आसपास ही ट्रेड होते देखने को मिलता हैं। पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो Reliance Capital share में लगातर Upper Circuit में देखने को मिल रहा है। इसके पीछे क्या कारण है आइए हम बिस्तार से जानते है:-
Reliance Capital इन दिनों Torrent Group और HInduja Global द्वारा अधिग्रहण की वजह से खबरों में है, Reliance Capital को अधिग्रहण और तमान क़ानूनी पक्रिया से क्यों गुजरना पड़ रहा है आइए जानते है:-
कंपनी इस वक्त दिवालिया प्रोसेस से गुजर रहा है, इसी दौरान कर्ज की बोझ तोले दबी Reliance Capital की बिक्री पक्रिया क़ानूनी विबादो में भी पड़ गई है।
Reliance Capital की बिक्री का मामला NCLT आदालत में है, Torrent Group और HInduja Global ने इसके अधिग्रहण के लिए 31 दिसम्बर को नीलामी में भाग लिया था। इसमें देखे तो Torrent Group ने अधिग्रहण के लिए 8640 करोड़ की बोली लगाई है, जो उस समय सबसे बड़ी बोली मानी जा रही थी, लेकिन फिर 2 दिन बाद HInduja Global ने 9000 करोड़ की बोली लगाकर सबसे सौका दिया। इस बोली की पक्रिया को Torrent Group ने चुनोती दी जिसपर NCLT चुनवाए कर रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
आपको बता दू की NCLT ने Torrent Group को राहत दी और Reliance Capital को HInduja Global की नए पस्ताव को स्वीकार करने से रुकने का निर्देश दिया हैं। उम्मीद है NCLT आनेवाले दिनों में इस मामले की चुनवाए करेगा तब जाकर इसपर पर्दा हटेगा. बता दे की Reliance Capital को किसकी बोली स्वीकार करनी चाहिए इसका अंतिम निर्णय NCLT को ही लेना होगा।
Reliance Capital Share को लेकर मार्किट एक्सपर्ट का मानना है NCLT से जो भी फैसला आएगा बाज़ार उम्मीद कर रहा है की Reliance Capital के वित्तीय और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट के लिए फ़ायदेमंद होगा, जिस वजह से बाज़ार में पिछले कुछ दिनों से लगातर कंपनी के शेयर में Upper Circuit देखने को मिल रहा हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-