इन 2 शेयरों पर बड़े निवेशकों की नजर, जल्दी दिखेगा 20% की उछाल

बाज़ार की इस उतार – चढ़ाव के माहौल में देखे तो आज हम आपको ऐसे बेहतरीन 2 शेयरों के बारे में बात करेंगे जो बड़े निवेशकों की नजर पर बना हुआ हैं और आनेवाले दिनों के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी क्षमता रखता हैं। आइए इन शेयरों के बारे में बिस्तार से बात करते है:-

इन 2 शेयरों पर बड़े निवेशकों की नजर

इन 2 शेयरों पर बड़े निवेशकों की नजर

Dilip Buildcon:-

कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में जुड़ा हुआ कंपनी Dilip Buildcon Share पर देखे तो बड़े बड़े निवेशकों का नजर देखने को मिलता हैं। पिछले कुछ समय के अन्दर कंपनी को काफी सारे ऐसे बड़ी बड़ी आर्डर मिलते हुवे नजर आया है, जिसकी वजह से Dilip Buildcon के बिज़नस को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

देखा जाए तो कंपनी के शेयरों के अन्दर पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छा माहौल बनता हुआ नजर आया है, अभी शेयर प्राइस लगभग 320 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है। पिछले 5 दिनों के अन्दर शेयर में करीव 28 पतिशत की उछाल देखने को मिली है और इसी के साथ ही कंपनी ने पिछले कोई दिनों की अहम सपोर्ट को भी तोड़ते हुवे नजर आया है, जिस वजह से आनेवाले दिनों में भी एक अच्छी टारगेट देखने की एक्सपर्ट पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आया हैं।

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Exide:-

Exide की बिज़नस के बारे में बात करें तो बैटरी इंडस्ट्री में देखा जाए तो भारत की एक लीडिंग कंपनीयों में एक दिखाई देती है, जहा पर कंपनी Automotive, Industrial से लेके Defence Sector के लिए भी बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं। जिस तरह से बैटरी की डिमांड लगातर मार्किट में बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस को भी इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

पिछले कुछ समय के अन्दर Exide के बिज़नस की बेहतरीन ग्रोथ होने के चलते इसके शेयर प्राइस में भी देखे तो काफी अच्छी बढ़त होते देखने को मिला हैं। अभी देखा जाए तो Exide के Share Price लगभग 262 रूपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं। पिछले 6 महीनों से देखे तो शेयर के अन्दर एकतरफा तेजी होते देखने को मिला है जिसमें लगभग 45 पतिशत की ज्यादा की रिटर्न बनाके दिया हैं Exide Share में इस बेहतरीन माहौल के चलते उम्मीद है की आनेवाले दिनों के अन्दर भी एक अच्छी देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

Exit mobile version