Delta Corp के खिलाफ बड़ा आरोप, इसके शेयरहोल्डर्स का होगा बड़ा नुकशान

दोस्तों आज हम आपको देश की सबसे बड़ी कैसीनो चलानी वाली कंपनी Delta Corp के एक ऐसी खबर से अवगत कराएंगे जिसने भारतीय बाजार में हलचल मचा दिया है, और इसकी वजह से कंपनी के शेयरहोल्डर को भी काफी बड़ी नुकशान उठाना पड़ सकता हैं। आइए इस खबर के बारे में बिस्तार से बात करते है:-

Delta Corp के खिलाफ बड़ा आरोप, इसके शेयरहोल्डर्स का होगा बड़ा नुकशान

Delta Corp के मैनेजमेंट ने जानकारी दिया है कि उसे Directorate General of GST Intelligence से कुल ₹16,822 करोड़ की कर सूचनाएं मिली हैं, जोकि जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक के लिए है। कंपनी ने इस खबर को शुक्रवार को बाजारों को जानकारी दी है, इस सूचना के बाद Delta Corp के शेयर में सोमवार की सुबह लगभग 20% की गिरावट दिखाई हैं, यह स्टॉक ने पिछले तीन महीनों के अन्दर दूसरी बड़ी गिरावट है।

इस बीच, Delta Corp ने इस GST नोटिस से लड़ने के लिए कमर कस रही है। कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “Directorate General of GST Intelligence नोटिस में दावा की गई राशि अन्य बातों के साथ-साथ 2017-2022 के दौरान कैसीनो में खेले गए सभी खेलों के सकल शर्त मूल्य पर आधारित है।

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें


इस बुरी खबर के चलते Delta Corp के मार्किट कैप 3830 करोड़ के आसपास पहुचते हुवे देखने को मिला है, और अभी देखा जाए तो कंपनी के शेयर प्राइस लगभग 145 रुपया के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा हैं।

एक्सपर्ट की माने तो आनेवाले कुछ समय तक Delta Corp के बिज़नस के अन्दर काफी ज्यादा उतार – चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिस वजह से निवेशकों को अभी इस शेयर से दूर रहने की सलाह देते हुवे नजर आया हैं।

Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।

अन्य पढ़े:-

Join Our WhatsApp Groupयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment

Exit mobile version