HUL कंपनीयों के नतीजे बाद से देखा जाए तो शेयर में लगातर हलचल देखने को मिल रहा हैं. आनेवाले दिनों में इस कंपनीयों के शेयर में कैसा पदर्शन देखने को मिल सकता है आइए बिस्तार से इसके बारे में एनालिसिस करते है:-
सबसे पहले बात करते है FMCG सेक्टर से जुड़ी देश की सबसे बड़ी कंपनी HUL ने गुरुवार को अपने Q3 के नतीजे पेश किया हैं। नतीजे में देखे तो कंपनी का मुनाफा 11.7 पतिशत बढ़कर 2505 करोड़ रूपया हो गया और आय को देखे तो 16.3 पतिशत बढ़कर 15228 करोड़ तक पहुच गया हैं। और साथ ही EBITDA को देखे तो 7.9 पतिशत बढ़कर 3537 करोड़ रुपया रहा और इसकी मार्जिन 25 पतिशत से घटकर 23.2 तक पहुचते हुवे नजर आया हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
साथ ही HUL के तरफ से एक बड़ी खबर आया है कंपनी के बोर्ड ने अपने पैरेंट कंपनी unilever plc को दी जानेवाली रोयल्टी और दुसरे फीस में 0.80 पतिशत का इजाफा करते हुवे देखने को मिला हैं। Hul ने unilever plc को वित्तीय वर्ष 2022 के लिए रोयल्टी और दुसरे फीस के लिए अपने टर्नओवर की 2.5 पतिशत हिस्सेदारी की बजाए 3.45 पतिशत तक हिस्सा देगी।
इस फैसले को लेकर ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने एक रिपोर्ट में कहा है की इसका कंपनी के ऊपर गलत असर पड़ सकता है। पैरेंट कंपनी को ज्यादा रोयल्टी देने से कंपनी की बैलेंस शीत पर दवाब पर सकता है, जिससे निवेशक परीशान हो सकता हैं।
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |
Disclaimer:- Market in India पर बताए गए कोई भी न्यूज़ या फिर कोई भी टारगेट को हम सही होने का बिल्कुल भी दावा नहीं करते। हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है, केवल अनुभव और अनुमानों के आधार ही इस वेबसाइट पर ज्यादातर टारगेट दिए जाते है, इसलिए कोई नुकशान याँ फिर प्रॉफिट के लिए हम बिल्कुल भी जिन्मेदारी नहीं लेते। अगर आप किसी शेयर पर निवेश करना चाहते हो एकबार खुद अच्छी तरह से एनालिसिस करें याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले उसके बाद ही कोई निवेश का फैसला लेने के लिए सोचना चाहिए।
अन्य पढ़े:-
Join Our Telegram Group | यहाँ पर क्लिक करें |